केबीसी 9 के आने वाले एपिसोड के नया प्रोमो चर्चाओं में आ गया है. दरअसल इस सीजन में पहली बार कोई शख्स 7 करोड़ की इनामी राशी जीतने के मुहाने तक पहुंच गया है. फिलहाल इस कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. अभी तक कोई भी
कंटेस्टेंट 25 लाख से ज्यादा नहीं जीत पाया है. जो प्रोमो नजर आ रहा है उसमें अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से 1 करोड़ रुपये के इनाम के लिए सवाल पूछते नजर आते हैं. साफतारै पर कंटेस्टेंट के चेहरे
पर एक करोड़ के सवाल का प्रेशर नजर आता है. क्या वो इस सवाल का जवाब दे पाता है? अगर उसने सही जवाब दिया तो वह केबीसी 9 गेम शो के सबसे महंगे 7 करोड़ के सवाल का सामना करेगा.
बताते चलें कि प्रोमो देखकर ये पता नहीं चल पता है कि उसके पास कितनी लाइफलाइन बची हैं.
केबीसी शो के सीजन 9 में इससे पहले अबतक सबसे ज्यादा धनराशि जीतने वाली कंटेस्टेंट बिहार की रहने वाली नेहा हैं. बिहार के नालंदा की रहने वाली नेहा कुमारी ने शो के पांचवे एपिसोड में 25
लाख रुपये जीते थे. 25 लाख की धनराशि जीतने के बाद नेहा ने गेम छोड़ने का फैसला लिया था.
बिहार की नेहा के अलावा केबीसी सीजन 9 में अबतक सबसे ज्यादा रकम जीतने वाले कंटेस्टेंट आनंद कुमार भी हैं. शो के दसवें एपिसोड में नजर आए आनंद कुमार गरीब बच्चों को मुफ्त में तैयारी
कराकर आईआईटी भेजने के लिए मशहूर हैं. उन्हें शो के 'नई चाह नई राह' में बुलाया गया था. शो का यह सेगमेंट शुक्रवार के दिन दिखाया जाता है. आनंद कुमार एकेडमिक्स हैं. वो सुपर-30 पटना के
संस्थापक हैं और पिछले 15 सालों में उनके 450 छात्रों में से 396 ने आईआईटी-एनआईटी जैसे टॉप संस्थानों में दाखिला लिया है.
केबीसी के सीजन 8 में दिल्ली के रहने वाले दो भाइयों अचिन और सार्थक ने इस शो में जैसे इतिहास ही रच दिया था. दोनों भाई शो में 7 करोड़ रुपये की राशि जीतकर इसके अब तक के सबसे ज्यादा
प्राइज मनी जीतने वाले कंटेस्टेंट बने. फिलहाल देखना होगा सीजन 9 में क्या कोई कंटेस्टेंट ये रिकॉर्ड तोड़ पाता है.
सोनी टीवी के इस शो ने कई बड़े और पॉपुलर टीवी शोज को TRP के मामले में पछाड़ दिया है. प्राइम टाइम की अर्बन टीआरपी में कौन बनेगा करोड़पति कई बड़े शोज पर भारी पड़ रहा है. ये शो अभी तक सबसे टॉप पर छाया हुआ है.