scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मां की मौत के बाद पहुंचीं KBC, ये थी इस अफसर की 'मजबूरी'

मां की मौत के बाद पहुंचीं KBC, ये थी इस अफसर की 'मजबूरी'
  • 1/6
केबीसी सीजन-9 के 20 और 21 सितंबर को प्रसारित हुए एपिसोड काफी खास थे. इस दौरान हॉट सीट पर बैठी थीं छत्तीसगढ़ के मुंगेली से आईं डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल.
मां की मौत के बाद पहुंचीं KBC, ये थी इस अफसर की 'मजबूरी'
  • 2/6
12 सवालों के जवाब देकर उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि जीती. लेकिन अनुराधा सामान्य प्रतिभागियों से कई मायनों में अलग थीं.
मां की मौत के बाद पहुंचीं KBC, ये थी इस अफसर की 'मजबूरी'
  • 3/6
शो में हिस्सा लेने आने से पहले ही उनकी मां का देहांत हो गया था. फिर भी परिवार की सलाह और सूझबूझ से वह शो की शूटिंग के लिए मुंबई पहुंची थीं. यहां उनके पति और एक सहेली साथ आए थे.
Advertisement
मां की मौत के बाद पहुंचीं KBC, ये थी इस अफसर की 'मजबूरी'
  • 4/6
दूसरी बात ये थी कि अनुराधा पोलियोग्रस्त हैं. उनके दोनों पैर खराब हैं. वह वॉकर के सहारे चलती हैं. शो के दौरान अनुराधा ने बताया कि उन्हें पैदा होने के 11 महीने बाद ही पोलियो हो गया था. उनका बड़ा भाई भी पोलियोग्रस्त है.
मां की मौत के बाद पहुंचीं KBC, ये थी इस अफसर की 'मजबूरी'
  • 5/6
इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी शो में हिस्सा लेने की एक वजह अनुराधा के लिए यह थी कि वह अपने भाई का इलाज कराना चाहती हैं. उनका भाई किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहा है.
मां की मौत के बाद पहुंचीं KBC, ये थी इस अफसर की 'मजबूरी'
  • 6/6
तीसरी बात ये थी कि इस शो में उनका हिस्सा लेना ही काफी विवादों में भी रहा था. बताया जाता है कि केबीसी 9 में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ की ट्रेनी डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल ने सरकार से अनु‍मति मांगी थी, पर शुरुआत में सरकार ने जवाब देने में देरी की. इस वजह से वो बिना इजाजत शो में शामिल हुईं.
Advertisement
Advertisement