तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं नागार्जुन. वैसे हिंदी फिल्में देखऩे वालों के लिए भी नागार्जुन कोई अनजाना चेहरा नहीं हैं. इसके पीछे उनके फिल्मी करियर से लेकर निजी संबंधों तक कई वजहे हैं.
नागार्जुन 29, अगस्त को अपना जन्मदिन मनाते हैं. वे इस बार अपने जीवन के 57साल पूरे कर रहे हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं, मगर ज्यादा सुर्खियां बटोरीं अपने निजी संबंधों की वजह से.
बताया जाता है कि उनका अभिनेत्री तब्बू के साथ भी अफेयर रहा है. दोनों का रिश्ता शादी में नहीं बदल पाया क्योंकि नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे और वो अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे. अपने रिश्ते का कोई भविष्य नहीं देखते हुए तब्बू, नागार्जुन से अलग हो गई थीं.
नागार्जुन कौन बनेगा करोड़पति का तेलुगू वर्जन भी होस्ट कर चुके हैं. इसका पहला एपिसोड 2009 में प्रसारित हुआ था. इस शो ने भी बिग बी के केबीसी की तरह ही खूब टीआरपी बटोरी थी.
बेशक नागार्जुन के तब्बू के साथ अफेयर के बारे में कितनी भी खबरें आती रही
हों,लेकिन एक टीवी शो के दौरान जब नागार्जुन की पत्नी अमाला से उनके
अफेयर्स के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा था कि उनके और उनके पति के
बीच कोई नहीं आ सकता. नागार्जुन को कई लड़कियां प्यार करती हैं, लेकिन
नागार्जुन सिर्फ उन्हें प्यार करते हैं. अमाला हाल ही में हमारी अधूरी
कहानी में भी नजर आ चुकी हैं.
नागार्जुन ने दूसरी शादी की अभिनेत्री अमाला से. इनसे भी इनका एक बेटा है, जिसका नाम है अकीनेनी अखिल.
नागार्जुन की पहले भी दो शादियां हो चुकी हैं. उनकी पहली शादी
लक्ष्मी दाग्गुबाती से सन् 1984 में हुई थी. 1990 में उनका तलाक हो गया.
इनका एक बेटा नागा चैत्नया भी है. नागा भी अब टॉलीवुड में एक जाना पहचाना
नाम बन चुके हैं.