scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

KBC ने सिर्फ 2 हफ्ते में TV के सबसे टॉप शो को पछाड़ा, ये रही रैंकिंग

KBC ने सिर्फ 2 हफ्ते में TV के सबसे टॉप शो को पछाड़ा, ये रही रैंकिंग
  • 1/5
टीवी की नई टीआरपी आ गई है. कलर्स टीवी और स्टार प्लस अब भी पहले और दूसरे नंबर पर हैं. लेकिन सोनी टीवी के लिए ये टीआरपी किसी बंपर प्राइज से कम नहीं है. अर्बन कैटेगरी में आई बार्क की ताजा रेटिंग्स के अनुसार सोनी टीवी काफी समय बाद सिर्फ एक शो की वजह से टीआरपी की रेस में अब तीसरे नंबर पर आ गया है. इसकी वजह से जीटीवी चौथे नंबर पर चला गया है.
KBC ने सिर्फ 2 हफ्ते में TV के सबसे टॉप शो को पछाड़ा, ये रही रैंकिंग
  • 2/5
सोनी टीवी की इस कामयाबी के पीछे कोई और नहीं अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति है. अभी कौन बनेगा करोड़पति को शुरू हुए दो हफ्ते ही हुए हैं कि इसने टीआरपी की जंग में कई बड़े शोज को पीछे छोड़ दिया है. कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 9 को दूसरे स्लॉट के साथ 2.8 टीआरपी रेटिंग मिली है.
KBC ने सिर्फ 2 हफ्ते में TV के सबसे टॉप शो को पछाड़ा, ये रही रैंकिंग
  • 3/5
ताजा रेटिंग्स के अनुसार खतरों के खिलाड़ी का सीजन-8 पहले नंबर है. तीसरे नंबर पर कुमकुम भाग्य. लेकिन दूसरे नंबर पर अमूल सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स को रिप्लेस करते हुए कौन बनेगा करोड़पति दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.
Advertisement
KBC ने सिर्फ 2 हफ्ते में TV के सबसे टॉप शो को पछाड़ा, ये रही रैंकिंग
  • 4/5
टीआरपी में आए इस बदलाव से ये रिश्ता क्या कहलाता है, पांचवें नंबर से नौंवे नंबर पर पहुंच गया है. इस शो की रेटिंग 2.4 पर पहुंच गई है. कुमकुम भाग्य अब भी तीसरे नंबर पर जमा हुआ है. पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें की टीआरपी भी गिरकर 14वें नंबर पर पहुंच गई है.
KBC ने सिर्फ 2 हफ्ते में TV के सबसे टॉप शो को पछाड़ा, ये रही रैंकिंग
  • 5/5
टीवी टीआरपी पर नजर रखने वाली एजेंसी बार्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते के टॉप पांच चैनल्स में कलर्स, स्टारप्लस, सोनी टीवी, जीटीवी और सोनी सब शामिल हैं. वहीं हाल ही में नये नाम के साथ लॉन्च हुआ स्टार भारत छठे नंबर पर है. इसी चैनल पर बाबा रामदेव का रियल्टी शो ओम शांति ओम भी आ रहा है.
Advertisement
Advertisement