फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स के फैन होना आम बात है, लेकिन अगर किसी डाई हार्ट फैन की बात करें तो वह कुछ ही एक्टर्स के होते हैं. आज यानी 2 दिसंबर को तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के महानायक रजनीकांत से भी उनका एक ऐसा ही फैन मिलने पहुंचा है.
केरल के पलक्कड़ से प्रणव अपने पसंदीदा अभिनेता रजनीकांत से मिलने पहुंचा था. प्रणव दिव्यांग है और वह एक बार रजनीकांत से मिलकर उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट देना चाहता था.
प्रणव ने रजनीकांत के चेन्नई स्थित बंगले पर शाम 5:30 बजे उनसे मुलाकात की. दरअसल प्रणव ने केरल के मुख्यमंत्री पिन्नरई विजयन से मुलाकात के दौरान रजनीकांत से मिलने की इच्छा जाहिर की थी.
केरल के मुख्यमंत्री पिन्नरई विजयन की प्रणव के साथ तस्वीरों ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया था और रजनीकांत के साथ उनकी तस्वीरों ने सबका दिल जीत लिया था.
प्रणव ने रजनीकांत को एक स्केच भी गिफ्ट किया है. इसे प्रणव ने रजनीकांत के लिए बनाया था और उन्होंने मुलाकात के बाद रजनीकांत के साथ सेल्फी भी ली.
रजनीकांत से मिलने की प्रणव की इच्छा तमिल मैगजीन आनंदा विकतन में छपी थीं और रजनीकांत भी इसी मैगजीन को पढ़ते हैं.