scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या खतरे में है अमृता की शादी? बताई पति का नंबर ब्लॉक करने की वजह

क्या खतरे में है अमृता की शादी? बताई पति का नंबर ब्लॉक करने की वजह
  • 1/8
पिछले दिनों खतरों के खिलाड़ी 10 की कंटेस्टेंट अमृता खानविलकर की शादीशुदा जिंदगी में खटपट की खबरें आई थीं. एक्ट्रेस की शादी में दरार की खबरें तब चर्चा में आईं जब एक्ट्रेस ने पति हिमांशु मल्होत्रा को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया.
क्या खतरे में है अमृता की शादी? बताई पति का नंबर ब्लॉक करने की वजह
  • 2/8

अब एक्ट्रेस ने TOI से बातचीत में शादी में तनाव की खबरों से लेकर पति को अनफॉलो करने के सवालों पर चुप्पी तोड़ी है. अमृता के मुताबिक उनकी शादी में कोई खटपट नहीं चल रही है.

क्या खतरे में है अमृता की शादी? बताई पति का नंबर ब्लॉक करने की वजह
  • 3/8
अमृता ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने पति को गुस्से में अनफॉलो किया था. एक्ट्रेस बोलीं- हिमांशु कई महीनों से शहर से बाहर शूटिंग कर रहे थे. मैं उन्हें मिस कर रही थी.
Advertisement
क्या खतरे में है अमृता की शादी? बताई पति का नंबर ब्लॉक करने की वजह
  • 4/8
एक रात, मैं उनके साथ ढेर सारी बातचीत करना चाहती थी. लेकिन वो मुझे बार बार यही याद दिला रहे थे कि उन्हें जल्दी सोना है. क्योंकि सुबह 5 बजे उनका शूट है.
क्या खतरे में है अमृता की शादी? बताई पति का नंबर ब्लॉक करने की वजह
  • 5/8
अमृता ने कहा- मैं बहुत ज्यादा एक्सप्रेसिव नहीं हूं. मैं उन्हें नहीं बता पाई कि मैं उन्हें मिस कर रही हूं. नतीजा ये हुआ कि हमारी लड़ाई हुई और हिमांशु ने फोन काट दिया.
क्या खतरे में है अमृता की शादी? बताई पति का नंबर ब्लॉक करने की वजह
  • 6/8
ये देख मैं काफी दुखी हुई. अचानक मुझे काफी गुस्सा आया और मैंने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया. साथ ही सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया. बाद में मुझे एहसास हुआ ये काफी बचकानी हरकत थी मेरी.
क्या खतरे में है अमृता की शादी? बताई पति का नंबर ब्लॉक करने की वजह
  • 7/8
बाद में अगले दिन सुबह मैंने हिमांशु का नंबर अनब्लॉक किया. फिर उन्होंने मुझे बताया कि वे मुझे पूरी रात कॉल कर रहे थे. लेकिन मेरा नंबर नहीं मिल रहा था. मुझे नहीं पता था मेरी इस हरकत से हमारी शादी में खटपट की खबरें आने लगेगी.
क्या खतरे में है अमृता की शादी? बताई पति का नंबर ब्लॉक करने की वजह
  • 8/8
बता दें, अमृता और हिमांशु की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. दोनों ने 24 जनवरी 2015 में शादी की थी. उन्होंने नच बलिए 7 भी जीता था.


(तस्वीर में अमृता के साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी)

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement