किम कर्दाशियां दुनिया की सबसे फेमस पर्सनैलिटीज में से एक हैं. कई यंग लड़कियां उन्हें अपना आइडल मानती हैं और उन्हें फॉलो करती हैं. किम की खूबसूरती के सभी दीवाने हैं और उनकी सफलता देखने लायक है. लेकिन हाल ही में किम ने कुछ ऐसा किया जिसके लिए लोगों ने उन्हें डांट लगा दी.
किम कर्दाशियां ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी कमर को फ्लॉन्ट कर रही हैं. अब कमर फ्लॉन्ट करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन यहां अगर आप किम की कमर को देखेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे. कोरसेट पहने किम की कमर इतनी पतली लग रही है कि यकीन नहीं हो रहा ऐसा सही में हुआ है.
ऐसे में फैन्स ने किम को ये कहकर झाड़ लगा दी कि उन्हें यंग फैन्स के सामने ऐसे झूठे स्टैण्डर्ड नहीं रखने चाहिए. ऐसी बॉडी पाना किसी के लिए भी मुश्किल है. साथ ही ये हेल्थ के लिए भी बुरा है. इसलिए ऐसे बिल्कुल असली ना दिखने वाले बॉडी टाइप को प्रमोट करना अच्छी बात नहीं है.
किम ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने ऐसा ही कोरसेट अपने मेट गाला लुक के लिए पहना था. मैं इसे इतना बचाकर रखना चाहती थी कि मैं लंदन तक गई थी इसके जैसा एक और बनवाने, जिसे मैं अपने साथ रख सकूं. हमने और भी लुक्स शायद बनाने शुरू कर दिए हैं. मेरे 40वें जन्मदिन का लुक भी उसमें शामिल है. आपको ये नए लुक्स दिखाना का इंतजार नहीं कर सकती.'
इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर किम को बातें सुनाई. एक यूजर ने लिखा- मैं
तुमसे प्यार करता हूं किम लेकिन तुम्हें ऐसे बिल्कुल असली ना दिखने वाले
बॉडी टाइप को प्रमोट नहीं करना चाहिए. तुम इससे बहुत बेहतर हो. क्या तुम
सही में अपनी बेटियों को ये सीखोगी कि उनकी बॉडी सर्जरी के बिना खूबसूरत
नहीं है?
एक और यूजर ने लिखा- जो भी लड़कियां ये वीडियो देख रही हैं याद रखें कि एक
नार्मल बॉडी ऐसी नहीं दिखती है. आप अपने आप में काफी हैं. आप खूबसूरत हैं.
अपनी कमियों के साथ आप पूरी हैं इस बात को स्वीकार करें. इसी से आप जो हैं
वो बनती हैं.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किम को अपने किसी लुक या फिर अलग बॉडी टाइप को प्रमोट करने के लिए झड पड़ी हो. किम ने अपने शरीर की कई सर्जरीज करवाई हैं जिसकी चर्चा हुई है. इसके साथ ही वे काफी एक्सट्रीम लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं.
किम कर्दाशियां हॉलीवुड के सबसे फेमस सेलेब्स में से हैं. वे अपनी सुंदरता और विवादों के चलते लोगों की नज़रों में आई थीं. हालांकि बाद में उन्होंने बिज़नेस की दुनिया में भी बड़ा नाम कमा लिया. इसके साथ ही वे अपनी और अपने परिवार की जिंदगी पर बने शो Keeping Up With Kardashians की वजह से घर-घर में फेमस हुईं.
इस शो में हर साल बड़ा ड्रामा और मस्ती देखने को मिलती है. कर्दाशियां परिवार के रिश्तों और झगड़ों के चर्चे दुनिया में होते हैं.
किम कर्दाशियां की छोटी बहन काइली जेनर भी बेहद फेमस हैं. काइली दुनिया की सबसे छोटी उम्र की बिलियनेयर रह चुकी हैं. फोर्ब्स की साल 2020 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स की लिस्ट में काइली का नाम पहले नंबर पर था.
Photos: Kim Kardashian Official Instagram