scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

B'day girl केंडल जेनर के बारे में जानें उनकी खास तस्वीरों में

B'day girl केंडल जेनर के बारे में जानें उनकी खास तस्वीरों में
  • 1/8
मशहूर मॉडल किम कार्दशियां की छोटी बहन केंडल जेनर 21 बरस की हो चुकी हैं. टीनेजर केंडल आज जिस मुकाम पर हैं और जिस तरह सुर्खियों में रहने के फॉर्मूले पर काम कर रही हैं. हो सकता है कि बहुत जल्द वह अपनी बड़ी बहन किम कार्दशियां को लोकप्रियता के मामले में पछाड़ दें.
B'day girl केंडल जेनर के बारे में जानें उनकी खास तस्वीरों में
  • 2/8
केंडल जेनर की गिनती अमेरिका की मशहूर रनवे मॉडलों की फेहरिस्त में होती है. 'लव' मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
B'day girl केंडल जेनर के बारे में जानें उनकी खास तस्वीरों में
  • 3/8
किम कार्दशियां केंडल जेनर की सौतेली बहन हैं. अपने एक इंटरव्यू में केंडल ने कहा कि उन्हें यह हरगिज पसंद नहीं कि उनकी मॉडल बहनों की वजह से उन्हें मिलने वाला अटेंशन बंट जाए. इसलिए उन्होंने कई बार अपनी बहनों को उन फैशन शो में जाने से मना कर रखा है जिनमें वह रैंप वॉक करती हैं.
Advertisement
B'day girl केंडल जेनर के बारे में जानें उनकी खास तस्वीरों में
  • 4/8
केंडल अपनी 17 साल की बहन काइली के साथ मिलकर Kendall & Kylie के नाम से कपड़े डिजाइन करती हैं.
B'day girl केंडल जेनर के बारे में जानें उनकी खास तस्वीरों में
  • 5/8
इसी साल उन्होंने अपनी बहन काइली के साथ मिलकर लिखी गई एडल्ट नॉवल 'रेबेल्स: सिटी ऑफ इंद्र' रिलीज की है. हालांकि इस किताब को समीक्षकों ने सिरे से नकार दिया.
B'day girl केंडल जेनर के बारे में जानें उनकी खास तस्वीरों में
  • 6/8
अफेयर्स के मामले में भी केंडल बहन किम से कहीं पीछे नहीं हैं. हालांकि किम की तरह अब तक उनका कोई सेक्स टेप लीक नहीं हुआ है. लेकिन हाईस्कूल के दिनों से ही उनका नाम कई लड़कों के साथ जुड़ा. फुटबॉलर जूलियन ब्रूक्स से लेकर सिंगर हैरी स्टाइल्स और एश्टन इरविन को उन्होंने डेट किया है. जस्टिन बीबर के साथ भी उनके अफेयर की चर्चा थी. लेकिन दोनों ने साफ किया कि वो बस अच्छे दोस्त हैं.
B'day girl केंडल जेनर के बारे में जानें उनकी खास तस्वीरों में
  • 7/8
2007 में शुरू हुए रियलिटी शो 'कीपिंग अप विथ द कार्दशियां' से केंडल पर्दे पर उतरीं. 2012 में उन्होंने 'हवाई फाइव-ओ' के एक एपिसोड में भी नजर आईं.
B'day girl केंडल जेनर के बारे में जानें उनकी खास तस्वीरों में
  • 8/8
3 नवंबर, 1995 को लॉस एंजिल्स में इस खूबसूरत बाला का जन्म हुआ था.
Advertisement
Advertisement