रब ने बना दी जोड़ी. शादी कें बंधन में बंधे अदवैत और प्रियंका चतुर्वेदी.
महफिल सजी हो और रंग जमाने शाहरुख आ जाएं. तो वर-वधु के परिवार वाले तस्वीर खिचवाने में कैसे पीछे रहते.
शादी के बंधन बंधी प्रियंका शाहरुख को गले लगाने से खुद नहीं रोक सकीं.
शाहरुख खान किसी भी महफिल की समां बांधने में माहिर हैं. कुछ ऐसा ही नजारा अदवैत चतुर्वेदी और प्रियंका की शादी पर देखने को मिला.
शाहरुख खान जहां भी जाते हैं वहां एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ जमा हो जाती है.
पंकज उदास अपनी पत्नी के साथ अदवैत और प्रियंका चतुर्वेदी की शादी में हिस्सा लेने पहुंचे.
अदवैत और प्रियंका चतुर्वेदी की शादी में शामिल होने वाले हाइ प्रोफाइल गेस्टों की सूची में प्रेम चोपड़ा भी थे.
अदवैत और प्रियंका चतुर्वेदी की शादी में शामिल होने पहुंचे शाहरुख खान.
शादी में हिस्सा लेने आईँ फरहा खान अली कैमरे के लिए पॉज करते हुए.
'मैंने प्यार किया' से हिट होने वाली भाग्यश्री भी अपने पति के साथ अदवैत और प्रियंका चतुर्वेदी की शादी में हिस्सा लेने आईं.
वर और वधू को आशीर्वाद देने कई हाईप्रोफाइल गेस्ट आए हुए थे.
अदवैत और प्रियंका चतुर्वेदी की शादी में हिस्सा लेने आए प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राकेश रोशन.
शादी में शामिल होने आए हाईप्रोफाइल गेस्टों में अनुपम खेर और किरण खेर भी थे.
अदवैत और प्रियंका चतुर्वेदी की शादी पर पहुंचे संजय खान और जरीन खान.
अदवैत और प्रियंका चतुर्वेदी के परिवार वालों से मुलाकात करते हुए शाहरुख खान.
शादी समारोह से लौटने वक्त अपने प्रशंसकों का अभिवादन करना नहीं भूले शाहरुख खान.
बॉलीवुड अदाकारा पुनम ढिल्लो भी अदवैत और प्रियंका की शादी में आईं थीं.
अदवैत और प्रियंका चतुर्वेदी की शादी में शामिल होने पहुंचे फऱदीन खान.
शादी में पहुंच फरदीन खान वर और वधू के साथ कैमरे के लिए पॉज करते हुए.
शादी के मौके पर कैमरे के लिए पॉज करना नहीं भूले कुछ गेस्ट.
प्रियंका- अदवैत चतुर्वेदी की शादी समारोह में आईँ फरहा खान अली.
बॉलीवुड के बैडमैन रंजीत भी प्रियंका-अदवैत चतुर्वेदी की शादी के मौके पर मौजूद थे.
अदवैत चतुर्वेदी और प्रियंका की शादी में शामिल होने पहुंचे एक और हाईप्रोफाइल गेस्ट.
बात जब शादी जैसे पावन बंधन की हो, तो ज्यादातर हाइप्रोफाइल गेस्ट अपनी पत्नी की साथ ही नजर आए.
अदवैत और प्रियंका की जोड़ी को शादी की बधाई देने पहुंचे अनुपम खेर और किरण खेर.