scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

केटी होम्स व टॉम क्रूज की राहें हुईं जुदा

केटी होम्स व टॉम क्रूज की राहें हुईं जुदा
  • 1/13
केटी होम्स और उनके सुपरस्टार पति टॉम क्रूज की राहें अब पूरी तरह से जुदा हो चुकी हैं.
केटी होम्स व टॉम क्रूज की राहें हुईं जुदा
  • 2/13
‘डॉसन्स क्रीक’ फेम अभिनेत्री केटी होम्स की उनके सुपरस्टार पति टॉम क्रूज के साथ 5 साल तक चली हॉलीवुड की हाई प्रोफाइल शादी केटी के तलाक की अर्जी देने के बाद टूट गयी है.
केटी होम्स व टॉम क्रूज की राहें हुईं जुदा
  • 3/13
आपसी मतभेदों का हवाला देते हुए तलाक की अर्जी दायर कर केटी ने न सिर्फ मनोरंजन जगत, बल्कि क्रूज को भी आश्चर्यचकित कर दिया.
Advertisement
केटी होम्स व टॉम क्रूज की राहें हुईं जुदा
  • 4/13
‘मिशन इम्पॉसिबल’ स्टार ने एक साल तक डेटिंग के बाद 2006 में इटली के एक महल में एक भव्य समारोह के दौरान शादी कर ली थी.
केटी होम्स व टॉम क्रूज की राहें हुईं जुदा
  • 5/13
पिछली बार उन्हें एक साथ दो हफ्ते पहले एक द्वीप पर देखा गया था, जहां क्रूज अपनी आने वाली फिल्म ‘ऑब्लिवियन’ की शूटिंग कर रहे हैं.
केटी होम्स व टॉम क्रूज की राहें हुईं जुदा
  • 6/13
केटी अपनी छ: वर्षीय बेटी सूरी को अपने पास रखना चाहती हैं.
केटी होम्स व टॉम क्रूज की राहें हुईं जुदा
  • 7/13
वैसे अभिनेत्री केटी होम्स अपनी छह साल की बेटी सूरी से फैशन के बारे में राय मांगा करती हैं.
केटी होम्स व टॉम क्रूज की राहें हुईं जुदा
  • 8/13
केटी का कहना है कि उनकी छोटी-सी बिटिया इन चीजों पर खास ध्यान देती है. वह अक्सर केटी को बताती है कि उन्हें क्या पहनना चाहिए.
केटी होम्स व टॉम क्रूज की राहें हुईं जुदा
  • 9/13
केटी कहती हैं, ‘वह जो सोचती है, मुझे बता देती है. जैसे आज अगर मैंने ब्राउन पैंट पहनी है, तो वह कह देगी कि मुझे आपकी पैंट पसंद नहीं. लेकिन फिर वह बोलेगी, आपको ये जूते पहनने चाहिए, ये काफी अच्छे हैं. फैशन के मामले में उसकी समझ काफी अच्छी है.’
Advertisement
केटी होम्स व टॉम क्रूज की राहें हुईं जुदा
  • 10/13
2011 में मशहूर हस्तियों के 20 बच्चों की सूची में सूरी का नाम सबसे ऊपर आया था.
केटी होम्स व टॉम क्रूज की राहें हुईं जुदा
  • 11/13
सूरी को सबसे ज्यादा ‘फैशनेबल सेलेब्रिटी किड’ का खिताब भी दिया गया था.
केटी होम्स व टॉम क्रूज की राहें हुईं जुदा
  • 12/13
इस जोड़ी के तलाक के बाद हॉलीवुड में हर कोई हैरत में है.
केटी होम्स व टॉम क्रूज की राहें हुईं जुदा
  • 13/13
इनके प्रशंसकों की चाहत थी कि यह जोड़ी सदा बनी रहे, पर ऐसा वक्‍त को मंजूर न था.
Advertisement
Advertisement