scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

-10 डिग्री तापमान में सितारों ने पूरी की 'वोदका डायरीज' की शूटिंग

-10 डिग्री तापमान में सितारों ने पूरी की 'वोदका डायरीज' की शूटिंग
  • 1/9
केके मेनन, राइमा सेन और मंदिरा बेदी स्टारर 'वोदका डायरीज' की शूटिंग जनवरी में मनाली में पूरी चुकी है. इन एक्टर्स ने फ‍िल्म की शूटिंग -10 डिग्री तापमान में की है.
-10 डिग्री तापमान में सितारों ने पूरी की 'वोदका डायरीज' की शूटिंग
  • 2/9
केके मेनन और राइमा सेन ने 9 साल पहले 'हनीमून ट्रैवल्स' में साथ काम किया था. 2007 के बाद दोनों की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी.
-10 डिग्री तापमान में सितारों ने पूरी की 'वोदका डायरीज' की शूटिंग
  • 3/9
मंदिरा बेदी फिल्म में कवयित्री बनी हैं. फिल्म के लिए उनकी कविताएं, मशहूर कवि आलोक श्रीवास्तव ने लिखी हैं.
Advertisement
-10 डिग्री तापमान में सितारों ने पूरी की 'वोदका डायरीज' की शूटिंग
  • 4/9
बता दें कि आलोक श्रीवास्तव की कविताओं को जगजीत सिंह और अमिताभ बच्चन भी अपनी आवाज में पेश कर चुके हैं.

-10 डिग्री तापमान में सितारों ने पूरी की 'वोदका डायरीज' की शूटिंग
  • 5/9
फिल्म में केके मेनन एसीपी के करिदार में नजर आएंगे. वह लगातार हो रहे मर्डर्स की तहकीकात करते दिखेंगे.

-10 डिग्री तापमान में सितारों ने पूरी की 'वोदका डायरीज' की शूटिंग
  • 6/9
शरीब हाशमी फिल्म में केके के सहयोगी की भूमिका में हैं. फिल्म में उनका कॉमिक रोल है.
-10 डिग्री तापमान में सितारों ने पूरी की 'वोदका डायरीज' की शूटिंग
  • 7/9
'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में युवराज सिंह की भूमिका में नजर आने वाले हैरी टैंगरी भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.

-10 डिग्री तापमान में सितारों ने पूरी की 'वोदका डायरीज' की शूटिंग
  • 8/9
फिल्म को कुशाल श्रीवास्तव डायरेक्ट कर रहे हैं. यह कुशाल की पहली फिल्म है. कुशाल ने अपने करियर की शुरुआत जेपी दत्ता और अनुराग बासु की फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. कुशाल ने कई ऐड फिल्में भी बनाई हैं.

-10 डिग्री तापमान में सितारों ने पूरी की 'वोदका डायरीज' की शूटिंग
  • 9/9
फिल्म का एक गाना स्वर्गीय पंजाबी सिंगर लभ जंजुआ को समर्पित किया गया है जो लंदन ठुमकदा जैसा गाना दे चुके हैं. फिल्म में म्यूजिक हैरी आनंद ने दिया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement