हाल ही में एक एक्ट्रेस की न्यूड तस्वीरें शेयर करने पर एडल्ट फिल्म डायरेक्टर कांति शाह को हिरासत में
लिए जाने की खबर आई है. एडल्ड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बादशाह माने जाने वाले कांति शाह के बारे में और उनकी
फिल्मों के बारे में जानिए चंद बातें.
कांति शाह इंडस्ट्री में एडल्ट और हॉरर फिल्मों के लिए जाने जाते है. एडल्ट फिल्मों के अलावा कांति शाह 90 के दशक में
फिल्म 'गुंडे' को डायरेक्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती और धर्मेंद्र ने लीड रोल
अदा किया था.
कांति शाह अपनी एडल्ट फिल्म 'अंगूर' के लिए भी मशहूर हैं. कांति शाह के बारे एक खास बात यह है कि वह अपनी
ज्यादातर फिल्मों में अपनी पत्नी सपना तनवीर को ही लीड रोल में कास्ट करते हैं.
कांति शाह अब तक करीब 38 से ज्यादा फिल्में डायरेक्टर कर चुके हैं और 7 से ज्यादा प्रोड्यूस. इसके अलावा करीब 4 एडल्ट
फिल्मों की कहानी खुद कांति शाह ने ही लिखी है.
बॉलीवुड को दो जबदरदस्त हिट फिल्में 'गुंडा' और 'लोहा' देने वाले कांति शाह की C ग्रेड फिल्मों ने भी खूब धूम मचाई. कांति शाह की डायरेक्ट की हुईं फिल्म
'कांति शाह के अंगूर', 'शादी बसंती की हनीमून गब्बर का', 'डाकू रामकली' जैसी फिल्में सुपरहिट रहीं.
C ग्रेड फिल्मों के बादशाह कहलाने वाले कांति शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी फिल्में पॉर्न फिल्में नहीं है.
कांति शाह की निजी जिंदगी की बात करें तो कांति शाह का जन्म मुंबई में ही हुआ. मुंबई के जुहू इलाके में वह अपने परिवार के साथ रहते थे. पढ़ाई ज्यादा
पसंद ना होने की वजह से उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी.
कांति शाह ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि पढ़ाई छोड़ने के बाद उनके परिवार ने उन पर काम करने लिए दबाव डाला. उन्होंने बताया कि तब उन्होंने कार
मकैनिक के तौर पर काम करना शुरू किया. उन्होंने 6 महीने तक ही मकैनिक का काम किया.
मकैनिक के तौर पर काम करने के बाद कांति शाह तकिए के कवर खरीदकर सांता क्रूज के बाहर बेचा करते थे. कांति शाह ने यह काम करीब एक साल तक किया.
डायरेक्टर रघुनाथ सिंह की नजर कांति शाह पर पड़ी और फिर उन्होंने कांति शाह को अपने असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम दे दिया. इसके बाद कांति शाह ने
पीछे मुड़ कर नहीं देखा.
कांति शाह हाल ही में दो विवादों के चलते चर्चा में रहे. पहला, कांति शाह ने अपनी फिल्म 'ओके' का पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में एक न्यूड लड़की को कैमरे के
साथ पोज देते हुए दिखया गया है जो कि आमिर खान की फिल्म 'पीके' के पोस्टर की नकल है. दूसरा हाल ही में उन्हें किसी एक्ट्रेस की न्यूड तस्वीरें एडिट कर शेयर
करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.