शाहिद कपूर इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शाहिद ने खुद इस बात की पुष्टि की है.
अक्सर बॉलीवुड की जानी मानी अदाकाराओं के साथ लव अफेयर की चर्चाओं के चलते
सुर्खियों में रहे शाहिद ने दिल्ली की एक आम लड़की से शादी करने का फैसला किया है. आइए जानते हैं शाहिद का नाम किन-किन
अदाकाराओं से जुड़ा.
शाहिद कपूर का सबसे चर्चित अफेयर एक्ट्रेस करीना कपूर से रहा. दोनों ने एक दूसरे को करीब 5 साल तक डेट किया. यह कपल
बॉलीवुड के मशहूर कपल्स में से एक था. इस जोड़ी को रील और रियल लाइफ दोनो में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. दोनों ने दुनिया के
सामने अपने प्यार का इजहार भी किया. लेकिन कुछ सालों बाद ही यह जोड़ी टूट गई.
शाहिद और सोनाक्षी सिन्हा के बीच लव अफेयर को लेकर भी इंडस्ट्री में खूब बाते हुईं. ऐसी खबरे सुनने में आईं कि शाहिद और
सोनाक्षी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. यह खबरें तब आईं जब यह फिल्मी जोड़ी फिल्म 'आर राजकुमार' की शूटिंग कर रही थी. सोनाक्षी
शाहिद की बर्थ डे पार्टी की सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए गोवा भी गईं. लेकिन उनके अफेयर की चर्चाओं पर इन दोनों स्टार्स का
कहना था कि वे सिर्फ एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के इश्क विश्क में भी शाहिद के फिदा होने की खबरें सामने आईं. फिल्म कमीने की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री
ऑफ स्क्रीन भी दिखी. दोनों स्टार्स ने 'कमीने' के बाद फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' में भी साथ में काम किया लेकिन उनके
अफेयर की
ऑफ स्क्रीन कहानी अधूरी रही.
शाहिद कपूर का नाम एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ भी जुड़ा. फिल्म 'किस्मत कनेक्शन' के दौरान दोनों की मुलाकात सेट पर हुई इसके बाद ही दोनों में बढ़ रही करीबियों की खूब चर्चा होने लगी. लेकिन दोनों में नजदियां कुछ ही समय तक रहीं बाद में दोनों
ने एक दूसरे से किनारा कर लिया.
शाहिद के अफेयर के बाद उनकी लेटेस्ट लेडी लव की बात करें तो वह हैं मीरा राजपूत. शाहिद मीरा से करीब 13 साल बड़े हैं और
दोनों ही 'राधास्वामी धर्म संगठन' से जुड़े हैं. शाहिद चुपके- चुपके मीरा से जनवरी में सगाई भी कर चुके हैं और दोनों जल्द इस साल
शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.