बिग बॉस 13 ने टीआरपी के पुराने रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. इस बार शो की सबसे खास बात ये है कि सभी खिलाड़ी स्ट्रॉन्ग हैं और दमदार गेम खेल रहे हैं. बिग बॉस फैनक्लब पर सीजन 13 के कंटेस्टेंट्स की एक लिस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उनकी फीस की जानकारी दी गई है. जानते हैं इस लिस्ट के मुताबिक किसे कितनी फीस मिल रही है.
फैनक्लब पर वायरल लिस्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा फीस टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई को मिल रही है. उन्हें 15 लाख फीस दी जा रही है.
दूसरे नंबर पर हैं देवोलीना भट्टाचार्जी. उन्हें रियलिटी शो के लिए 12 लाख रुपए मिलने की खबर है. इन दिनों वे बैक इंजरी की वजह से शो से बाहर हैं.
सीजन 13 के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को 9 लाख फीस देने की रिपोर्ट है. खबरें ये भी हैं कि शो के एक्सटेंशन से शुक्ला खुश नहीं थे. बाद में मेकर्स ने सिद्धार्थ की फीस में बढ़ोतरी कर उन्हें शो में रुकने के लिए मनाया.
विशाल आदित्य सिंह और उनकी एक्स ग्रलफ्रेंड शो में खास कमाल नहीं दिखा रहे हैं. फैनक्लब के अनुसार विशाल को 8 लाख और मधुरिमा को 5 लाख फीस दी जा रही है.
कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला को बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए 7.5 लाख रुपए फीस मिल रही है. शेफाली शुरुआत में स्ट्रॉन्ग दिखी थीं. लेकिन अब उनकी गेम कमजोर पड़ गई है.
पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल सबकी फेवरेट बनी हुई हैं. पहले उनकी पहचान सिर्फ पंजाब तक थी. मगर अब उन्हें पूरा देश जानता है. शहनाज गिल को 4.5 लाख फीस मिलने की खबर है.
बिग बॉस में गायब चल रहीं आरती सिंह को 1.3 लाख फीस मिल रही है.
अरहान खान ने बिग बॉस में फिर से एंट्री की है. इन दिनों उनका रश्मि देसाई संग रिलेशनशिप चर्चा में हैं. उन्हें 1.2 लाख फील मिल रही है.
शेफाली बग्गा को 1 लाख फीस मिल रही है. शेफाली पहले पड़ाव में शो से आउट हो गई थीं. पिछले दिनों उनकी शो में फिर से वापसी हुई है.
टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा को 90 हजार फीस मिल रही है. पहले पड़ाव के बाद से माहिरा की गेम स्ट्रॉन्ग हुई है. माहिरा की पारस संग दोस्ती लोगों को पसंद आ रही है.
फैनक्लब की रिपोर्ट के मुताबिक, पारस छाबड़ा को बिग बॉस मेकर्स 65 हजार फीस दे रहे हैं. पारस के टेढ़ी प्लानिंग और स्ट्रैटिजी लोगों को एंटरटेन कर रही है.
फैनक्लब की इस लिस्ट में सबसे कम फीस असीम रियाज को मिल रही है. उन्हें 60 हजार फीस दी जा रही है. मालूम हो बिग बॉस में आने से पहले असीम पॉपुलर फेस नहीं थे. मगर अब वे सभी के चहेते बने हुए हैं.
फैनक्लब पर सामने आई बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की फीस में कितनी सच्चाई है, ये तो बिग बॉस और खुद सेलेब्स को ही मालूम होगा. कंटेस्टेंट्स की फीस पर कभी भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आती है. सिर्फ कयास ही लगते हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM