2014 में सुजैन से तलाक लेने के बाद फिर से एक्टर रितिक रोशन के उनके साथ सात फेरे लेने की खबरें सामने आ रही हैं. बॉलीवुड गलियारों में सुजैन के रितिक की जिंदगी में दोबारा से एंट्री करने की चर्चा है. कहा जा रहा है कि रितिक-सुजैन बच्चों की खातिर फिर से शादी करने का मन बना रहे हैं. तलाक के बाद भी इन्हें अक्सर एक-दूसरे के साथ घूमते देखा गया. हम अपनी रिपोर्ट में आपको ऐसे 5 मौकों के बारे में बताएंगे जो इस एक्स कपल को तलाक के बाद करीब लेकर आए....
कंगना रनौत विवाद: तलाक के बाद रितिक-सुजैन को उस वक्त एकजुट देखा गया जब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रितिक को अपना सिली एक्स बताया था. कंगना ने रितिक पर उनके पर्सनल ई-मेल लीक करने का भी आरोप लगाया था. इस सार्वजनिक लड़ाई से रितिक की इमेज को काफी नुकसान पहुंचा था. लेकिन दुख की इस घड़ी में रितिक को सबसे बड़ा सहारा तब मिला जब सुजैन पब्लिकली उनके समर्थन में सामने आईं. उन्होंने रितिक की कैसेनोवा इमेज को बचाने की पूरी कोशिश की. हालांकि खबरें यह भी थी कि सुजैन के रितिक से तलाक लेने की वजह उनका कंगना रनौत से अफेयर होना था. लेकिन सुजैन ने पुराने सारे गिले-शिकवे भुलाकर रितिक का साथ दिया.
बच्चों की खातिर: रितिक और सुजैन अपने बच्चों के काफी करीब हैं. तलाक के बाद दोनों ने अपने बयान में कहा था कि वो बच्चों पर इसका असर नहीं पड़ने देंगे. दोनों ही यह सुनिश्चित करेंगे कि वो बच्चों को पूरा वक्त दे सकें. रितिक-सुजैन को अलग होने के बाद भी बच्चों के साथ छुट्टियां मनाते और घूमते देखा गया है. इसलिए बच्चों के लिए दोनों का फिर से शादी करना संभव नजर आता है.
सुजैन हैं लकी चार्म: यह कहना गलत नहीं होगा कि सुजैन रितिक के लिए लकी चार्म रही हैं. जब तक दोनों का रिश्ता था रितिक का फिल्मी करियर बुलंदियों पर था. लेकिन गौर करने वाली बात है कि जैसे ही एक्टर की जिंदगी से सुजैन अलग हुईं. उनका फिल्मी करियर डाबाडोल हो गया. उनकी एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औधे मुंह गिरनी शुरू हुई. मोहेनजो दारो, काबिल इसका सबूत है. हालांकि काबिल ने औसतन कमाई की थी. लेकिन यह फिल्म उनके करियर को बूस्ट नहीं दे पाई.
पहला प्यार: 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'कहो ना प्यार है' की रिलीज के कुछ दिनों
बाद ही रितिक ने अपनी बचपन की दोस्त सुजैन से शादी कर ली थी. कहा जाता है कि दोनों ने कॉलेज में डेट करना शुरू किया था. दोनों ही एक-दूसरे का पहला प्यार रहे हैं. यह भी सबसे बड़ी वजह है कि ये दोनों तलाक के बाद भी एक-दूजे के साथ हैं. कहते हैं ना कि पहले प्यार को भुलाया नहीं जाता. उसकी यादें जिंदगीभर ताजा रहती हैं.
दोस्ती: रितिक-सुजैन के बीच कई बार मनमुटाव होने के बाद भी वे आज एक-दूसरे के साथ हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह भी है कि दोनों के बीच सच्ची दोस्ती है. यह इनकी दोस्ती का ही कमाल है, जिसकी वजह से सुजैन ने हर मुश्किल के समय में रितिक का साथ दिया. दोनों के बीच काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है. वहीं रितिक के घरवाले भी सुजैन को बहुत पसंद करते हैं.