scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तस्‍वीरों से जानिए आपके व्‍यक्तित्‍व और रंग का महत्‍व

तस्‍वीरों से जानिए आपके व्‍यक्तित्‍व और रंग का महत्‍व
  • 1/10
सफेद
आशावादी, शांत और नादानी के परिचायक रूप में सफेद रंग को देखा जाता है क्‍योंकि इसकी मान्‍यता विशुद्धता के रूप में की जाती है. इसको तब पहनना चाहिए जब आप किसी के साथ शांत दिखना चाहते हैं.
तस्‍वीरों से जानिए आपके व्‍यक्तित्‍व और रंग का महत्‍व
  • 2/10
बैंगनी
शान और उच्‍चकोटि को दर्शाने वाला रंग है बैंगनी. इस रंग के कपड़ा पहनने वाले को लोग विश्‍वास से भरा हुआ और पावरफुल समझते हैं. अगर आप अक्‍कड़ दिखने से बचना चाहते हैं तो इसे इंटरव्यू जाते वक्‍त नहीं पहने लेकिन किसी पारिवारिक संबंधी को इम्‍प्रेस करना चाहते हैं तो इसे जरूर पहने.
तस्‍वीरों से जानिए आपके व्‍यक्तित्‍व और रंग का महत्‍व
  • 3/10
पीला
हल्‍का पीला रंग का कपड़ा सामने वाले का मूड अच्‍छा कर देता है लेकिन अगर गाढ़ा पीला है तो सामने वाले से बहस या फिर मारपीट तक हो सकती है. पीले रंग का कपड़ा पहन कर लंच पर जाना चाहिए.
Advertisement
तस्‍वीरों से जानिए आपके व्‍यक्तित्‍व और रंग का महत्‍व
  • 4/10
काला
शोधकर्ताओं का मानना है कि काले रंग का कपड़ा पहनने वाला व्‍यक्ति बहुत ज्‍यादा स्‍मार्ट, प्रभुत्‍ववाला और दुबला लगता है. लेकिन अगर आपका अलमीरा काले रंग के कपड़ों से भरा है तो उसमें थोड़े हल्‍के रंग के कपड़ों का मेल कीजिए क्‍योंकि काला रंग ज्‍यादा पहनने वालों के बारे में माना जाता है कि उनका मन स्थिर नहीं है और अपनी जिंदगी से थोड़े परेशान हैं.
तस्‍वीरों से जानिए आपके व्‍यक्तित्‍व और रंग का महत्‍व
  • 5/10
हरा
हरा प्रकृति का रंग है. इसी कारण से इसको स्थिरता और शांतचित्त रहने का रंग माना जाता है. अगर आप किसी गुस्‍से इंसान से मिलने जा रहे हैं तो उसके सामने हरे रंग के कपड़े के साथ जाना चाहिए.
तस्‍वीरों से जानिए आपके व्‍यक्तित्‍व और रंग का महत्‍व
  • 6/10
भूरा
भूरा रंग आपके व्‍यक्तित्‍व की ईमानदारी और शांतचित्त को दर्शाता है. मिट्टी से मिलते जुलते इस रंग के लोग काफी डाउन टू अर्थ भी समझे जाते हैं. अगर आपने भूरे रंग का कपड़ा पहना है तो आप बहुत व्‍यवहारिक दिखते हैं.
तस्‍वीरों से जानिए आपके व्‍यक्तित्‍व और रंग का महत्‍व
  • 7/10
नीला
एक अध्‍ययन से पता चला है कि नीला रंगा पहनने वालों को सबसे ज्‍यादा सकारात्‍मक खबरें मिलती हैं. नीला रंग आपको शांत और स्‍मार्ट बनाता है. ऐसा देखा गया है कि उन लोगों को नौकरी आसानी से मिलती है जो इंटरव्यू के समय नीले रंग का ड्रेस पहनते हैं.
तस्‍वीरों से जानिए आपके व्‍यक्तित्‍व और रंग का महत्‍व
  • 8/10
नारंगी
नारंगी रंग के बारे में कहा जाता है कि यह लाल और पीले के बीच का रंग है, इसी कारण इसमें इन दोनों रंगों की खासियत आ जाती है. नारंगी रंग उग्र लोगों की पहचान है. अगर इसमें थोड़ा संयम भरना चाहते हैं तो नारंगी के साथ भूरा रंग पहनना चाहिए.
तस्‍वीरों से जानिए आपके व्‍यक्तित्‍व और रंग का महत्‍व
  • 9/10
गुलाबी
इस रंग के बारे में कहा जाता है कि इसको पहनने वाले बड़े ही नादान और स्‍त्री स्‍वभाव से भरे हुए होते हैं. अगर आप किसी को खुश करना चाहते हैं तो अगली बार से गुलाबी रंग का ही ड्रेस पहनिए.
Advertisement
तस्‍वीरों से जानिए आपके व्‍यक्तित्‍व और रंग का महत्‍व
  • 10/10
लाल
लाल रंग कॉन्‍फिडेन्‍स और पावर का परिचायक है. लाल रंग पहनने वालों के बारे में माना जाता है कि वह दूसरे को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक लाल रंग पहनने वाले किसी भी खेल को जीतने वाले होते हैं.
Advertisement
Advertisement