ग्लैमरस दिखने वाले बॉलीवुड सितारे 'कॉफी विद करन' के सेट पर जब पहुंचते हैं तो उनका एक अलग रूप देखने को मिलता है. करन जौहर के साथ चैटिंग के दौरान ये सितारे 'ड्रामा' करते भी नजर आते हैं और 'बिचिंग' करने से भी नहीं हिचकते हैं.
'कॉफी विद करन' में आलिया भट्ट का Oops मोमेंट तब था जब उनसे पूछा गया कि देश का राष्ट्रपति कौन है और उनके मुंह से निकल गया पृथ्वीराज चौहान. आलिया भट्ट के फैन्स को उनमें यंग करीना कपूर जरूर नजर आ गई होगी.
अनुष्का शर्मा जब 'कॉफी विद करन' में पहुंची तो उनके लिप्स की इतनी चर्चा हुई जितना उनके और विराट कोहली के अफेयर भी नहीं होती. शो के दौरान अनुष्का अपने लिप्स फ्लॉन्ट करते हुए भी नजर आईं लेकिन उन्हें क्या पता था कि इसका रिजल्ट क्या होगा. होठों पर इतनी चर्चा हुई कि उन्हें ट्विटर पर अपनी सफाई में बयान तक जारी करना पड़ा.
बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम भले ही अलग हो चुके हों लेकिन 'कॉफी विद करन' पर पहुंची जॉन की एक्स गर्लफ्रेंड बिपाशा उनका बचाव करती नजर आईं. हुआ कुछ यूं था कि करीना कपूर ने जॉन को 'एक्सप्रेशनलेस' कह डाला था जिसपर बिपाशा जॉन के बचाव में उतर आईं.
अब दीपिका पादुकोण 'कॉफी विद करन' में आएं और रणबीर कपूर पर बात न हो ऐसा तो मुमकिन ही नहीं. रणबीर के साथ डेट कर चुकीं दीपिका की जुबान फिसली और उन्होंने कह डाला, 'रणबीर को तो कॉन्डोम्स एन्डॉर्स करना चाहिए.' इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि रणबीर को कटरीना कैफ का पासपोर्ट चेक करना चाहिए. रणबीर की ब्वॉयफ्रेंड स्किल पर भी दीपिका ने सवाल उठाया था.
'कॉफी विद करन' के एक एपिसोड में करीना कपूर ने रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के रिलेशनशिप पर मुहर लगाई थी. करीना ने कटरीना को अपनी भाभी बोल डाला था. बेबो ने यहां तक कहा कि उन्होंने तो नया लहंगा भी खरीद लिया है और दोनों की शादी में 'चिकनी चमेली...' और 'शीला की जवानी...' पर डांस करेंगी.
'कॉफी विद करन' में ही करीना कपूर ने प्रियंका चोपड़ा पर किए गए सवाल के जवाब में कहा था कि 'हम दोनों बस एक दूसरे को पहचानते हैं और सबसे अच्छी बात है कि हम ऐसे ही खुश हैं.' प्रियंका चोपड़ा के ऐक्सेंट पर भी बेबो ने तंज कसा था.
इसी शो पर इमरान हाशमी ने आमिर खान को बोरिंग को ऐश्वर्या राय बच्चन को 'प्लास्टिक' कह डाला था.
इतना ही नहीं इमरान हाशमी ने संजय लीला भंसाली को 'ओवरऐक्टेड फिल्ममेकर' और काजोल को 'ओवरऐक्टेड ऐक्ट्रेस' करार दिया था.
'कॉफी विद करन' में अनिल कपूर ने कह डाला था कि 'अभय देओल को मदद की जरूरत है.' जब उनसे पूछा गया किस बात के लिए तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया हर चीज के लिए. अभय देओल के साथ कुछ तो गड़बड़ है.
प्रियंका चोपड़ा जब 'कॉफी विद करन' के सेट पर पहुंची तो करीना कपूर को जवाब देना नहीं भूलीं. उन्होंने अपने ऐक्सेंट पर करीना कपूर के कमेंट पर जवाब देते हुए कहा- 'मैंने वहीं से ये ऐक्सेंट सीखा है जहां से उनके ब्वॉयफ्रेंड ने सीखा है.'
रणबीर कपूर और इमरान खान दोनों ने सेक्स अपील और एक्टिंग एबिलिटी के लिए सोनम कपूर को आखिरी पायदान पर रखा था. इतना ही नहीं इन दोनों ने कहा था कि सोनम को फिल्मों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए न कि मैगजीन के कवर पेज पर.
फ्रीडा पिंटो और नरगिस फाखरी जब शो पर पहुंची तो इसके प्रसारण का समय तक बदलना पड़ा. ये दोनों शो पर सारी हदें तोड़ती नजर आईं थीं. शो रात में 11 बजे प्रसारित हुआ था. 'कॉफी विद करन' का सबसे बोल्ड एपिसोड यही था.
माधुरी दीक्षित के साथ जूही चावला जब इस शो में पहुंची तो उन्होंने स्वीकार किया कि माधुरी दीक्षित की वजह से उन्होंने कुछ फिल्में ठुकरा दी थीं.