जानी-मानी स्पोर्ट्स एंकर और मॉडल सोनिका सिंह चौहान की एक कार हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है.
हादसे के वक्त वह बांग्ला अभिनेता विक्रम चटर्जी के साथ कार में थीं. इस दौरान विक्रम भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं. दुर्घटना का कारण कार का बेकाबू होना बताया जा रहा है.
28 वर्षीय सोनिका सिंह चौहान जानी-मानी मॉडल थीं. मॉडलिंग के साथ-साथ सोनिका सिंह फेमस टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स के लिए एंकरिंग किया करती थीं.
मॉडल सोनिका चौहान एंकरिंग से पहले चैनल वी के लिए वीजे भी रह चुकी है.
मॉडल-एक्ट्रेस सोनिका चौहान 2013 की मिस दिवा प्रतियोगिता से सुर्खियों में आई थी. सोनिका मिस लोकप्रिय अवार्ड के लिए चुना गया था.
सोनिका के साथ यह कार हादसा शनिवार सुबह 4 बजे साउथ कोलकाता के रशबेहरी एवेन्यू के पास हुआ.
एक्सीडेंट के बाद वहां मौजूद लोगों ने सोनिका और विक्रम को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने सोनिका सिंह को मृत घोषित कर दिया.