scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या चौथी बार प्रेग्नेंट हैं कोर्टनी कर्दाशियां? ये था एक्ट्रेस का जवाब

क्या चौथी बार प्रेग्नेंट हैं कोर्टनी कर्दाशियां? ये था एक्ट्रेस का जवाब
  • 1/7
टीवी एक्ट्रेस कोर्टनी कर्दाशियां प्रेग्नेंट हैं या नहीं ये सवाल कई दिनों से पर्दे के पीछे चल रहा था लेकिन अब जो नई तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है उसके बाद फैन्स की जिज्ञासा का बांध टूटने सा लगा है. कोर्टनी की नई तस्वीर में वह सिजलिंग अवतार में नजर आ रही हैं. बाल खुले हुए हैं और उन्होंने एक ड्रेस को अनबटन करके पहना हुआ है. ये फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फोटो के वायरल होते ही ये सवाल भी वायरल हो गया कि क्या वाकई कोर्टनी प्रेग्नेंट हैं? सवाल का जवाब खुद कोर्टनी ने दिया है.
क्या चौथी बार प्रेग्नेंट हैं कोर्टनी कर्दाशियां? ये था एक्ट्रेस का जवाब
  • 2/7
दरअसल ये तस्वीर आते ही इस पर फैन्स के ढेरों कमेंट्स भी आने लगे. कुछ यूजर्स ने सीधे तौर पर ये सवाल उनसे पूछ लिया. एक यूजर ने पूछा- क्या आप प्रेग्नेंट हो? सवाल का जवाब कोर्टनी ने उलझे हुए अंदाज में दिया.
क्या चौथी बार प्रेग्नेंट हैं कोर्टनी कर्दाशियां? ये था एक्ट्रेस का जवाब
  • 3/7
कोर्टनी ने लिखा, "हालांकि, ऐसी प्रार्थना करती हूं." क्योंकि जवाब साफ नहीं था तो इस मैसेज के बाद भी कोर्टनी के फैन्स की आपस में ये बहस जारी रही कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं या नहीं.
Advertisement
क्या चौथी बार प्रेग्नेंट हैं कोर्टनी कर्दाशियां? ये था एक्ट्रेस का जवाब
  • 4/7
बता दें कि इससे पिछली तस्वीरों पर भी इस तरह की बहसबाजी देखने को मिलती रही है. उनकी बॉडी शेप को देखकर लोग अंदाजा लगाते रहे हैं कि ये उनका बेबी बंप है.
क्या चौथी बार प्रेग्नेंट हैं कोर्टनी कर्दाशियां? ये था एक्ट्रेस का जवाब
  • 5/7
बता दें कि कोर्टनी 3 बच्चों की मां हैं और ऐसी सुगबुगाहट काफी वक्त से चल रही थी कि वह चौथी बार प्रेग्नेंट होने जा रही हैं. हालांकि इसके बारे में अभी तक कोर्टनी ने कोई साफ बात नहीं कही है.
क्या चौथी बार प्रेग्नेंट हैं कोर्टनी कर्दाशियां? ये था एक्ट्रेस का जवाब
  • 6/7
जो फैन्स कोर्टनी से इस गुड न्यूज का इंतजार कर रहे थे उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि कोर्टनी ने खुद साफ तौर पर ये नहीं बताया है.
क्या चौथी बार प्रेग्नेंट हैं कोर्टनी कर्दाशियां? ये था एक्ट्रेस का जवाब
  • 7/7
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement