अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने हाल ही में अमेरिकी टीवी पर्सनेलिटी, बिजनेसवुमेन और मॉडल कर्टनी कर्दाशियां के घर की वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. कर्टनी का घर इतना खूबसूरत है कि आप उससे अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. (सभी तस्वीरें: आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट, यू-ट्यूब)
कर्टनी का घर इतना खूबसूरत है कि देखने वाला बस देखता रह जाए.
तो आइए आपको दिखाते हैं कर्टनी का पूरा घर. यह है उनके घर का एंट्री-वे.
घर की एंट्री पर रखी ये खूबसूरत टेबल वेनिस, केलिफोर्निया की है.
यह है कर्टनी का लिविंग रूम. यहां वो स्पेशल मौकों को सेलिब्रेट करती हैं. जैसे क्रिसमस और न्यू ईयर.
उनके लिविंग रूम में रखी हर एक चीज काफी खूबसूरत है.
यह है कर्टनी की किचन. जिसके बारे में कहने की जरूरत नहीं है कि यह बहुत खूबसूरत है.
यह उनकी किचन की एंटीक टेबल.
आगे तस्वीरों में देखें कितना खूबसूरत है कर्टनी का यह बंगला.