scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तेलुगू फिल्म से किया डेब्यू, 6 सालों में ऐसा है कृति सेनन का करियर ग्राफ

तेलुगू फिल्म से किया डेब्यू, 6 सालों में ऐसा है कृति सेनन का करियर ग्राफ
  • 1/10

कृति सेनन आज बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हैं. वे 27 जुलाई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. 6 साल के करियर पीरियड में कृति सेनन ने कई हिट फिल्में दीं. उनकी एक्टिंग और फिल्म सलेक्शन के चॉइस को भी सराहा गया है. एक नजर डालते हैं कृति के करियर ग्राफ पर.
तेलुगू फिल्म से किया डेब्यू, 6 सालों में ऐसा है कृति सेनन का करियर ग्राफ
  • 2/10
बहुत कम लोग जानते होंगे कि कृति की पहली फिल्म तेलुगू थी. उन्होंने 1: Nenokkadine मूवी में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ काम किया था. इस मूवी को टॉलीवुड की क्लट क्लाकिस फिल्मों की कैटिगरी में शामिल किया जाता है.
तेलुगू फिल्म से किया डेब्यू, 6 सालों में ऐसा है कृति सेनन का करियर ग्राफ
  • 3/10

इसके बाद साल 2014 में ही कृति ने बॉलीवुड में कदम रखा. कृति ने हीरोपंती में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट काम किया था. मूवी हिट रही थी. इसके बाद फिर कृति ने एक और तेलुगू मूवी Dohchay में काम किया था.

Advertisement
तेलुगू फिल्म से किया डेब्यू, 6 सालों में ऐसा है कृति सेनन का करियर ग्राफ
  • 4/10
कृति दिलवाले, बरेली की बर्फी, राब्ता, लुका छिपी, अर्जुन पटियाला, हाउसफुल 4, पानीपत जैसी फिल्मों में नजर आई हैं. उनकी ज्यादातर मूवीज हिट रही हैं.
तेलुगू फिल्म से किया डेब्यू, 6 सालों में ऐसा है कृति सेनन का करियर ग्राफ
  • 5/10
कृति की फिल्म जैसे बरेली की बर्फी, लुका छिपी, दिलवाले, हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. कृति की अपकमिंग फिल्मों में मिमि और बच्चन पांडे शामिल हैं.
तेलुगू फिल्म से किया डेब्यू, 6 सालों में ऐसा है कृति सेनन का करियर ग्राफ
  • 6/10
कृति दिल्ली में पैदा हुईं. उनके पिता सीए हैं और मां दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. कृति पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनकी बहन का नाम नुपुर हैं.

तेलुगू फिल्म से किया डेब्यू, 6 सालों में ऐसा है कृति सेनन का करियर ग्राफ
  • 7/10
कृति जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नॉलजी, नोएडा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. बाद में कृति ने एक्टिंग की दुनिया में आने का मन बनाया और फिल्मों का रुख किया.
तेलुगू फिल्म से किया डेब्यू, 6 सालों में ऐसा है कृति सेनन का करियर ग्राफ
  • 8/10
कृति सेनन की पिछली रिलीज फिल्म पानीपत थी. मूवी में कृति ने पार्वती बाई का रोल प्ले किया था. फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था.


तेलुगू फिल्म से किया डेब्यू, 6 सालों में ऐसा है कृति सेनन का करियर ग्राफ
  • 9/10
इस मूवी में कृति के साथ अर्जुन कपूर नजर आए थे. फिल्म में संजय दत्त भी अहम रोल में दिखे थे. कृति के काम को फैंस ने काफी सराहा था. इसमें वे अपने करियर के सबसे अलग रोल में दिखी थीं.
Advertisement
तेलुगू फिल्म से किया डेब्यू, 6 सालों में ऐसा है कृति सेनन का करियर ग्राफ
  • 10/10
PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement