scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी: शो ने बदली फल बेचने वाले की बेटी की दुनिया

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी: शो ने बदली फल बेचने वाले की बेटी की दुनिया
  • 1/6
सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में देव और सोनाक्षी की बेटी सुहाना का किरदार निभाने वालीं आलिया शाह को दर्शकों ने खूब पसंद किया. लेकिन उनका अभी तक का सफर आसान नहीं था.
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी: शो ने बदली फल बेचने वाले की बेटी की दुनिया
  • 2/6
सुहाना के पिता शाफी शाह फल विक्रेता हैं और अपना घर चलाने के लिए काफी मेहनत करते हैं. आलिया के पापा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री से जुड़े नहीं हैं. कुछ साल उन्होंने ऑटो भी चलाया ताकि थोड़े ज्यादा पैसे कमाकर घर को सपोर्ट किया जा सके.
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी: शो ने बदली फल बेचने वाले की बेटी की दुनिया
  • 3/6
आलिया के पापा का कहना है कि वह आलिया तीन साल की उम्र से ही टीवी देखकर एक्टर्स की नकल करती थी. वहीं से उनको लगा कि अालिया को एक्टिंग का बहुत शौक और उसे एक मौका दिलाना चाहिए.
Advertisement
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी: शो ने बदली फल बेचने वाले की बेटी की दुनिया
  • 4/6
आलिया के पापा ने अपने कुछ दोस्तों की सहायता से स्ट्रगल शुरू की. करीब दो साल के धक्के और कई ऑडिशन देने के बाद आलिया को सुहाना का रोल मिला.
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी: शो ने बदली फल बेचने वाले की बेटी की दुनिया
  • 5/6
वैसे आलिया को पर्दे पर बहुत सहज नजर आती है और उसका काम भी मैच्योर है.
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी: शो ने बदली फल बेचने वाले की बेटी की दुनिया
  • 6/6
तो उम्मीद करते हैं कि आलिया इस फील्ड में खूब नाम कमाएंगी.
Pics: Instagram
Advertisement
Advertisement