दूरदर्शन के नेशनल टेलीविजन पर रामायण के री-टेलीकास्ट को लोग जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. शो को सुबह और रात को 9 बजे प्रसारित किया जा रहा है. रामायण क्योंकि एक दिन में दो बार प्रसारित की जा रही है अतः काफी जल्दी कहानी राम रावण युद्ध के करीब पहुंच गई है. हालिया एपिसोड में भगवान राम ने कुंभकर्ण का वध कर दिया. इस एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे मीम वायरल हुए जिनमें कुंभकर्ण की तारीफ की गई थी. देखते ही देखते हैश टैग #Kumbhkaran ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.
तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि रामायण के इस एपिसोड में कुंभकर्ण ने रावण से ऐसा क्या कहा जिसके चलते लोग उसके इतने फैन हो गए. दरअसल इस सीक्वेंस में कुंभकर्ण रावण को उसके विनाश के बारे में बताया है.
कुंभकर्ण सीता का हरण करने के लिए रावण को पूर्वजों के श्राप की बात याद दिलाता है. कुंभकर्ण रावण को धर्मनीति की बात याद दिलाता है. ये बातें लोगों के दिलों को छू गईं. लोगों को कुंभकर्ण की बातें पसंद आईं.
कुंभकर्ण इस बात को भली-भांति जानते थे कि वह युद्ध नहीं जीत सकेंगे और इसी युद्ध में उनका वध कर दिया जाएगा फिर भी भाई के लिए वह युद्ध में चले गए. लोग कुंभकर्ण के इस भाषण के मुरीद हो गए हैं.
लोग कुंभकर्ण की आदतों और अपनी खुद की आदतों की तुलना करते हुए भी मीम्स बना रहे हैं. इस तरह के मीम्स में लोग एक दूसरे को टैग भी कर रहे हैं.
बता दें कि रामायण भारतीय टेलीविजन पर अपनी रीटेलीकास्ट में भी रिकॉर्ड तोड़ टीआरपी लाकर दे रहा है. इसकी देखा देखी 90 के दशक के कई अन्य शोज को भी वापस लाया गया है.