कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस शिखा सिंह अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को जमकर एंजॉय कर रही हैं. शिखा ने इंस्टा पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे पति संग रोमांटिक अंदाज में दिख रही हैं.
शिखा के साथ फोटो में उनका डॉगी भी नजर आ रहा है. फोटोज में वे और उनके पति किसिंग पोज दे रहे हैं. वहीं उनका डॉगी शिखा के बेबी बंप पर किस कर रहा है.
ये तस्वीरें काफी खूबसूरत हैं. शिखा अपने डॉगी को बेहद प्यार करती हैं. आए दिन वे डॉगी को पैंपर करते हुए तस्वीरें साझा करती हैं. कई फोटोज में डॉगी शिखा के बेबी बंप को प्यार करते हुए भी नजर आया है.
तस्वीरों में शिखा का बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा है. एक्ट्रेस की पति संग केमिस्ट्री भी नजर आती है. ये फोटोज शेयर करते हुए शिखा ने लिखा- Kisses galore. क्यों केवल मां-पिता ही सारे फन करे, मैं भी बड़ा भाई भी बनने जा रहा हूं.
इस कैप्शन में शिखा अपने डॉगी की बात कर रही हैं. मालूम हों, शिखा ने ये तस्वीरें 24 मई को ब्रदर्स डे के दिन शेयर की थीं. इन तस्वीरों पर फैंस के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.
शिखा की इन तस्वीरों को फैंस ब्यूटीफुल, क्यूट जैसे टैग दे रहे हैं. बता दें, शिखा अपनी प्रेग्ननेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वे बेसब्री से अपने बेबी के दुनिया में आने का इंतजार कर रही हैं.
शिखा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर बताते हुए पति और डॉगी संग फोटो शेयर की थी. फनी कैप्शन में शिखा ने लिखा था- Boom Boom Ciao
शिखा सिंह कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. मगर उन्हें कुमकुम भाग्य में आलिया के किरदार से घर घर में लोकप्रियता मिली. शो में उनका ग्रे शेड रोल है.
PHOTOS: Instagram @shikhasingh