बॉलीवुड के हैंडसम हंक और चॉकलेटी बॉय कहलाए गए कुणाल खेमू को इंडस्ट्री में 33 साल हो चुके हैं. महज 4 साल की उम्र में कुणाल ने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. उन्होंने टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय किया. लेकिन इन 33 सालों में भी वे इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान नहीं बना सके. बतौर हीरो फ्लॉप होने के बाद वे सपोर्टिंग रोल्स में नजर आते हैं. जानते हैं कुणाल खेमू के करियर के बारे में.
कुणाल ने 1987 में दूरदर्शन के टीवी शो गुल गुलशन गुलफाम से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो में वे बतौर चाइल्ड एक्टर नजर आए थे. इसके बाद वे सीरियल चित्र कथाएं के एक एपिसोड में नजर आए थे.
कुणाल ने बॉलीवुड में अपना करियर महेश भट्ट की मूवी सर से शुरू किया था. इसके बाद वे कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आएं. इनमें राजा हिंदुस्तानी, जख्म, भाई, हम हैं राही प्यार के, दुश्मन शामिल हैं.
बतौर मेन लीड उन्होंने साल 2005 में आई फिल्म कलयुग में काम किया था. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पसंद किया गया था. कुणाल के स्मार्ट लुक्स ने उन्हें फीमेल फैंस के बीच पॉपुलर बनाया.
इसके बाद वे ट्रैफिक सिग्नल, ढोल, जय वीरू, गोलमाल 3, सुपरस्टाप, ब्लड मनी, गो गोवा गोन, भाग जॉनी, कलंक, मलंग, पोस्टर बॉयज जैसी फिल्मों का हिस्सा बनें.
लेकिन कोई भी फिल्म उनके करियर को संवार नहीं पाई. वे स्मॉल बजट मूवीज में भी दिखे. गोलमाल-3, गोलमान अगेन, सिंबा, मलंग जैसी हिट फिल्मों का कुणाल हिस्सा तो बनें, लेकिन इन मूवीज में वे सपोर्टिंग किरदार में दिखे.
कुणाल खेमू को अभी तक अपने करियर की बड़ी हिट मूवी का इंतजार है. कुणाल के करियर में अभी तक वो टर्निंग प्वॉइंट नहीं आया, जिसकी हर एक्टर को दरकार होती है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कुणाल के करियर को नई उम्मीद दी है. वेब सीरीज के जरिए कुणाल को अपनी एक्टिंग स्किल्स को एक्सप्लोर करने का मौका मिल रहा है. वे वेब सीरीज अभय में अहम रोल में नजर आए.
कुणाल की अपकमिंग फिल्म लूटकेस 31 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. मूवी का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया. इसके अलावा कुणाल गो गोवा गॉन 2 में भी नजर आएंगे.
कुणाल के पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे पटौदी परिवार के दामाद हैं. उन्होंने 2015 में सोहा अली खान संग शादी की थी. इस शादी से दोनों के एक बेटी भी है. जिसका नाम इनाया खेमू है.
PHOTOS: INSTAGRAM