छोटे पर्दे की एक और जोड़ी ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाया है. मशहूर टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और 'दिल से दिल तक' फेम कुणाल वर्मा उर्फ अमन सगाई के बंधन में बंध गए हैं.
इन दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में 16 अगस्त को सगाई कर ली है.
बीते नौ साल से पूजा और कुणाल रिलेशनशिप में थे. काफी समय से इनकी शादी की चर्चा चल रही थी.
इनकी सगाई में टीवी की दुनिया के कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए.इनमें भारती सिंह, अदा खान और अनीता हसनंदानी ने अपनी खुशी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करके जाहिर की.
पुलकित सम्राट की पत्नी श्वेता रोहिरा ने भी पूजा के साथ अपनी ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्हें इंगेजमेंट की बधाई दी है.
अदा खान के साथ पूजा की काफी अच्छी दोस्ती है, तभी तो सहेली की सगाई में दोनों पोज देना नहीं भूले.
Pics: Instagram