बार्क की 28वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. दंगल की रामायण एक बार फिर से नंबर 1 की पोजिशन पर आ गई है. वहीं गुडन्यूज ये है कि नए शोज ने टीआरपी रेटिंग में एंट्री मार ली है. इसकी शुरुआत एकता कपूर के शोज से हुई है. जानते हैं टॉप-5 सीरियल्स की लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.
इस हफ्ते दंगल की रामायण ने टॉप पर जगह बनाई है. पिछले हफ्ते ये शो दूसरे नंबर पर था. शो ने श्रीकृष्णा को पछाड़कर नंबर 1 का स्पॉट जीता है.
दूसरे नंबर पर है डीडी नैशनल का शो श्रीकृष्णा. ये शो नंबर 1 की पोजिशन से दूसरे नंबर पर खिसक गया है. दूरदर्शन का ये शो दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है.
पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी टीवी शो महिमा शनिदेव की नंबर 3 पर काबिज है. ये शो दंगल टीवी पर टेलीकास्ट होता है.
इस हफ्ते चौथे नंबर पर एकता कपूर के पॉपुलर शो कुंडली भाग्य ने एंट्री मारी है. शूटिंग शुरू होने के बाद नए एपिसोड्स टेलीकास्ट होने लगे हैं. इसी के साथ टॉप में शुमार रहने वाले इस शो ने बार्क रेटिंग में धमाकेदार एंट्री मारी है.
पांचवें नंबर पर है कुमकुम भाग्य. इसके भी नए एपिसोड्स टेलीकास्ट हो रहे हैं. कुंडली भाग्य कुमकुम भाग्य का स्पिन ऑफ शो है. दोनों ही शोज दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं.
इस हफ्ते स्टार प्लस की महाभारत को टॉप 5 शोज में जगह नहीं मिली है. पिछले हफ्ते ये शो चौथे नंबर पर काबिज था.
वहीं टॉप 5 चैनल्स की बात करें तो पहले नंबर पर है स्टार उत्सव, दूसरे पर स्टार प्लस, तीसरे पर दंगल, चौथे पर जी अनमोल और पांचवे स्थान पर है सोनी पल. जीटीवी लिस्ट में 8वें नंबर पर है.