सीरियल कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी को उनके ऑन स्क्रीन अवतार शर्लिन के रूप में जाना जाता है. रूही ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड शिवेंद्र ओम सैनियोल से जयपुर में शादी की है और अब उन्होंने शादी के बाद पहली फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है.
रूही और शिवेंद्र की शादी मारवाड़ी स्टाइल में हुई थी. रूही ने लाल जोड़ा पहना था वहीं शिवेंद्र गोल्डन शेरवानी में थे. रूही ने अपनी शादी की एक सुन्दर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'Hooked,,,Booked and Cooked for Life... छोरो तो गयो.'
रूही और शिवेंद्र की शादी का रिसेप्शन 5 दिसंबर को जयपुर में ही रखा गया था. इस रिसेप्शन में दोनों के दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ-साथ सीरियल कुंडली भाग्य के स्टार्स भी शामिल हुए. ऐसे में एक्टर्स श्रद्धा आर्या, सुप्रिया शुक्ला, संजय गगनानी, अभिषेक कपूर और अंजुम फकीह इस सेरेमनी में मस्ती करते नजर आए.
2 दिसंबर को रूही की शादी से पहले उनके प्री-वेडिंग रिचुअल्स हुए थे. इन दोनों की सगाई 30 नवंबर को हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या और अंजुम फकीह पहुंची थीं. सोशल मीडिया पर रूही और शिवेंद्र की शादी की फोटोज खूब वायरल हुई थीं.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कुंडली भाग्य के एक्टर संजय गगनानी ने बताया था, 'हमारी पूरी टीम रूही और शिवेंद्र की शादी में हिस्सा लेने के लिए जयपुर गई थी. ये हमारे लिए डबल सेलिब्रेशन था, हम दूल्हे और दुल्हन दोनों के दोस्त हैं. हमने बारात में डांस किया और रूही की कालीरें सेरेमनी में भी मस्ती की. मैं रूही का करीबी दोस्त हूं तो उसके इस खास दिन में शामिल होना मेरे लिए बहुत अच्छा था.'
बता दें कि रूही की तरह उनके पति शिवेंद्र भी एक्टर हैं. उन्होंने कर्ण संगिनी और रघुपति राघव राजा राम जैसी धार्मिक शोज में काम किया हुआ है.