scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कुशल की मौत से भावुक दिलजीत, बोलीं- मुझे डिप्रेशन से निकाला और...

कुशल की मौत से भावुक दिलजीत, बोलीं- मुझे डिप्रेशन से निकाला और...
  • 1/7
एक्टर कुशल पंजाबी ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी थी. बताया जा रहा है कि ऐसा उन्होंने डिप्रेशन के चलते किया. उनकी शादी टूटने की कगार पर थी और वो इन सब से परेशान थे. अब एक्ट्रेस दिलजीत कौर ने बताया है कि जब वो अपनी शादी टूटने से परेशान थी और डिप्रेशन में चली गई थी तो कुशल पंजाबी ही वो इंसान थे जिन्होंने उन्हें डिप्रेशन से बाहर निकाला था.
कुशल की मौत से भावुक दिलजीत, बोलीं- मुझे डिप्रेशन से निकाला और...
  • 2/7
स्पॉटबॉय से बातचीत में दिलजीत मे बताया- 'जब शाहीन से मेरी शादी टूटी तो मैं बहुत डिप्रेस थी. पर्सनल लाइफ में मेरा काफी लो फेज चल रहा था. उस वक्त कुशल ने मुझसे बात की.'

कुशल की मौत से भावुक दिलजीत, बोलीं- मुझे डिप्रेशन से निकाला और...
  • 3/7
'कुशल ने मुझे समझाया. वो मुझसे कहता रहा कि कैसे एक टूटा रिश्ता आपकी जिंदगी का अंत नहीं हो सकता. अब उसने खुद ऐसा कर लिया. वो ऐसा कैसे कर सकता है? क्या उन्हें इस बात का एहसास था कि उनके बेटे कियान पर इसका क्या असर पड़ेगा?'
Advertisement
कुशल की मौत से भावुक दिलजीत, बोलीं- मुझे डिप्रेशन से निकाला और...
  • 4/7
दिलजीत ने कहा- मुझे इस बात का अफसोस है कि कियान कभी भी ये नहीं जान पाएगा कि उसके पापा कितने अच्छे इंसान थे. 3 साल के बच्चे के अंदर जो अपने पापा को लेकर इमेज हो बड़े होने तक बरकरार नहीं रहती है.
कुशल की मौत से भावुक दिलजीत, बोलीं- मुझे डिप्रेशन से निकाला और...
  • 5/7
बता दें कि दिलजीत और कुशल बहुत अच्छे दोस्त थे. दिलजीत कुशल को बहुत मिस कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट भी लिखा.

कुशल की मौत से भावुक दिलजीत, बोलीं- मुझे डिप्रेशन से निकाला और...
  • 6/7
दिलजीत ने बताया कि उन्हें कुशल की मौत का कैसे पता चला- 'मुझे मेरी को स्टार सोनिका ने फोन किया और बताया कि कुशल की सुसाइड की खबरें आ रही हैं. मैंने उसकी बात पर भरोसा नहीं किया और फोन काट दिया था. लेकिन बाकी लोगों से पूछा तो पता चला कि ये हकीकत है.'
कुशल की मौत से भावुक दिलजीत, बोलीं- मुझे डिप्रेशन से निकाला और...
  • 7/7
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement