scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गौहर खान के बाद इस एक्ट्रेस संग रिलेशन में कुशाल टंडन? शेयर की फोटो

गौहर खान के बाद इस एक्ट्रेस संग रिलेशन में कुशाल टंडन? शेयर की फोटो
  • 1/7
सीरियल बेहद के एक्टर कुशाल टंडन के अफेयर के चर्चे हर तरफ होते आए हैं. उनके सीरियल की को-स्टार्स से लेकर विदेशी गर्लफ्रेंड और बिग बॉस की साथी कंटेस्टेंट गौहर खान तक, कुशाल का नाम कई लड़कियों संग जोड़ा गया है. लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए प्यार और रिश्ते का खुलासा कर दिया है.
गौहर खान के बाद इस एक्ट्रेस संग रिलेशन में कुशाल टंडन? शेयर की फोटो
  • 2/7
कम से कम कुशाल टंडन के इंस्टाग्राम पोस्ट से तो ऐसा ही लगता है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर संग फोटोज पोस्ट की हैं. उन्होंने इन फोटोज के साथ साफ कर दिया है कि वे मृणाल से बेहद प्यार करते हैं और वो उनकी सोलमेट हैं.
गौहर खान के बाद इस एक्ट्रेस संग रिलेशन में कुशाल टंडन? शेयर की फोटो
  • 3/7
कुशाल ने अपनी और मृणाल की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मृणाल ठाकुर मेरी जिंदगी का प्यार: लोग कहते हैं कि आपका प्रेमी ही आपका सोलमेट होता है. वो गलत हैं. सोलमेट आपका दोस्त भी हो सकता है. सुल्लू बेबी इस जिंदगी और इसके आगे अनंत तक तुम मेरी सोलमेट रहोगी.'
Advertisement
गौहर खान के बाद इस एक्ट्रेस संग रिलेशन में कुशाल टंडन? शेयर की फोटो
  • 4/7
इस पोस्ट पर मृणाल ने मजाकिया ढंग से जवाब भी दिया है. उन्होंने हंसते हुए लिखा, 'कुशाल, किसी ऐसे को पाना जो मुझे दिन-रात सिर्फ तंग करता है और मेरी जरा भी कद्र नहीं करता, सही में सौभाग्य की बात है. फिर भी मैं तुमसे प्यार करती हूं.'
गौहर खान के बाद इस एक्ट्रेस संग रिलेशन में कुशाल टंडन? शेयर की फोटो
  • 5/7
इतना ही नहीं मृणाल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कुशाल संग फोटो शेयर की है. उन्होंने इस फोटो के साथ लिखा, 'मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूंगी. मैं वादा करती हूं कि अपनी पूरी जिंदगी तुम्हें तंग करूंगी.' इसपर कुशाल ने हार्ट एमोजी कमेंट की.
गौहर खान के बाद इस एक्ट्रेस संग रिलेशन में कुशाल टंडन? शेयर की फोटो
  • 6/7
बता दें कि कुशाल टंडन ने बिग बॉस में आने के बाद गौहर खान को डेट किया था. घर से बाहर आने के बाद दोनों का रिश्ता कुछ समय चला और फिर दोनों अलग हो गए. फैन्स के लिए कुशाल और गौहर के ब्रेकअप की खबर काफी हैरान करने वाली थी.
गौहर खान के बाद इस एक्ट्रेस संग रिलेशन में कुशाल टंडन? शेयर की फोटो
  • 7/7
मृणाल ठाकुर की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में अपना अलग नाम बनाया है. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में जाने से पहले वे सीरियल कुमकुम भाग्य में बुलबुल का रोल किया करती थीं. खबर थी कि मृणाल अपने को-स्टार अर्जित तनेजा को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों ने कभी इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की.
Advertisement
Advertisement