बेहद फेम कुशाल टंडन ने एक्टिंग करियर से हटकर एक नई शरुआत की है. शुक्रवार को मुंबई अंधेरी वेस्ट में कुशाल टंडन के अपने नए रेस्टोरेंट आर्बर 28 को लॉन्च किया. इस मौके पर बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला समेत कई सेलेब्स पहुंचे.
कुशाल टंडन के रेस्टोरेंट लॉन्चिंग सेरेमनी पर सिद्धार्थ शुक्ला से गले मिलते कुशाल टंडन. बिग बॉस 13 के दौरान कुशाल ने सिद्धार्थ का काफी सपोर्ट किया था.
इस मौके पर सोहेल खान भी पहुंचे. सोहेल ने उन्हें उनकी नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी.
सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी इस दौरान नजर आईं. रेड ड्रेस में यूलिया बिल्कुल अलग लग रही थी.
क्रिकेटर हार्दिक पांडेया भी अपने दोस्त संग पहुंचे. बता दें कुशाल टंडन के इस रेस्टोरेंट के शेफ हिमानिल हैं.
निया शर्मा भी प्रोग्राम में नजर आईं. ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में निया ग्लैमरस लग रही थी.
अनूप सोनी भी अपने दोस्त कुशाल टंडन के रेस्तरां लॉन्चिंग में आए. उनके साथ कुशाल मस्ती करते नजर आए.
फंक्शन में कुशाल के कई करीबी दोस्त नजर आए. सरगुन मेहता और रवि दुबे भी कूल लुक में कुशाल को विश करने पहुंचे.