बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन गुरुवार को लोरियल पेरिस के काजल मैजिक को लॉन्च करने के लिए पहुंची.
मुंबई में कॉस्मेटिक ब्रांड की लॉन्चिंग के मौके पर ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
मां बनने के बाद भी ऐश्वर्या राय के हुस्न और खूबसूरती का जादू बरकरार है.
अभी भी लोग ऐश्वर्या राय की मदहोश आंखों के दीवाने हैं.
इस मौके पर उनसे ऋतिक रोशन और उनकी पत्नी सुजैन के अलग होने से संबंधित खबर के बारे में उनका विचार पूछ लिया गया. उनके सामने अनुराग कश्यप और उनकी पत्नी कल्कि का भी उदाहरण दिया गया.
बॉलीवुड में टूटते विवाह संबंधों पर उन्होंने कहा कि रिश्ते बनते बिगड़ते रहते हैं. इसे सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित करके देखना ठीक नहीं है. और लोगों को अपने रिश्तों के बारे में फैसला लेने का हक है. उन्हें इस मामले में अकेला छोड़ देना चाहिए.
अभिनेत्री ने सिनेमा जगत के वैवाहिक जीवन पर प्रभाव के बारे में पूछे गए एक सवाल के उत्तर में कहा ‘मैं नहीं मानती कि निर्णायक होना और संबंधों, उनके बरकरार रहने की मतबूती या अक्षमता को सिनेमा जगत तक सीमित करना उचित है.
उन्होंने कहा कि समाज में क्या होता है कि इस पर सबका अलग अलग नजरिया होता है. उचित और सम्मानजनक यह होगा कि लोगों में विश्वास करें ताकि वे अपना जीवन जी सकें और अपनी पसंदों में ताकत खोजें.’
खूबसूरत आंखों पर उन्होंने कहा, ‘आंखें आत्मा की खिड़कियां होती हैं.'
ऐश्वर्या का मानना है कि भारतीय होना ही सुंदर है.
मां बनने के बाद ऐश्वर्या राय फिलहाल फिल्मों से दूर हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन की आखिरी फिल्म गुजारिश थी, जो साल 2010 में आई थी.
उन्होंने खूबसूरती बढ़ाने के लिए किसी भी तरह की सर्जरी की तरफदारी नहीं की. उन्होंने कहा, 'मैं प्राकृतिक सुंदरता में विश्वास रखती हूं.'
उन्होंने अपने मां बनने के अनुभव को बेहतरीन बताया और कहा कि वो अपनी बेटी आराध्या के साथ बहुत अच्छा वक्त गुजार रही हैं.
वह अपनी खूबसूरती का श्रेय अपने मां-बाप को देती हैं
ऐश्वर्या पहले से सुंदर नजर आ रही थीं.
पोज देते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने काजल की खूबियां गिनवाईं.
ऐश्वर्या राय ने कहा कि खूबसूरत लगने के लिए सबसे पहले आंखों का खूबसूरत होना जरूरी है.
काले रंग की ड्रेस में ऐश्वर्या राय बच्चन बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
ऐश्वर्या राय बच्चन के पास फिलहाल कई और ब्रांड हैं, जिनकी प्रमोशन वे करती हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस मौके पर कई सवालों के जवाब दिए.