फैशन डिजाइनर निशिका लूला के डिजाइन्स पर कल्कि कोचलीन ने भी रैंप पर जलवे बिखेरे.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने भी फैशन शो का लुत्फ उठाया.
पूजा बेदी भी यहां नजर आईं.
बॉलीवुड के नए लवबर्ड्स अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी भी यहां नजर आए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज फैशन डिजाइनर तरुण ताहिलियानी के लिए रैंप पर चलीं. इस लाल फैशनेबल दुल्हन के लिबाज को बेहद सराहा गया. वह शो स्टोपर बनीं.
राम-लीला की अभिनेत्री रिचा चड्डा ने भी रैंप पर जलवे बिखेरे. वह डिजाइनर सोनिया गोहिल की शो-स्टोपर बनीं.
सिंगर और एक्ट्रेस सोनल चौहान पिंक टॉप और प्रिंटेड पैंट में काफी इंप्रेसिव नजर आ रही थीं.
16 मार्च तक रैंप पर एक से एक कलेक्शंस दिखाई देंगी.
टीवी जगत की कई जानी-मानी हस्तियां भी यहां पुहंचीं.
इसके अलावा फैशन जगत के कई बड़े नाम भी यहां मौजूद थे.
फैशन वीक 16 मार्च तक चलेगा.
क्रिकेट और एंटरटेनमेंट टीवी प्रेजेंटर सोनाली नगरानी ब्लैक ऐंड व्हाइट ड्रेस में यहां दिखे.
इस फैशन वीक में अमूमन हर मशहूर मॉडल आपको रैंप पर जलवे बिखेरती नजर आएगी.
मोनोक्रोम गेटअप में मॉडल और एक्ट्रेस पूजा गुप्ता.