scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रामायण के एक सीन के दौरान जल गए थे मंथरा के पैर, फिर भी पूरी की शूटिंग

रामायण के एक सीन के दौरान जल गए थे मंथरा के पैर, फिर भी पूरी की शूटिंग
  • 1/9
बॉलीवुड में ललिता पवार का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. उन्होंने इतनी सारी फिल्मों में काम किया कि उसकी गिनती करना ही मुश्किल है. कभी निगेटिव शेड में तो कभी पॉजिटिव शेड में वे हर तरह के रोल में नजर आईं.
रामायण के एक सीन के दौरान जल गए थे मंथरा के पैर, फिर भी पूरी की शूटिंग
  • 2/9
इसके अलावा वे रामानंद सागर के पॉपुलर सीरियल रामायण में मंथरा के रोल में नजर आई थीं. मंथरा के रोल में भी ललिता पवार की खूब तारीफ की गई थी. लॉकडाउन की वजह से सीरियल का फिर से टेलीकास्ट किया जा रहा है. इस दौरान सीरियल की शूटिंग से जुड़े कई सारे किस्से सामने आ रहे हैं.

रामायण के एक सीन के दौरान जल गए थे मंथरा के पैर, फिर भी पूरी की शूटिंग
  • 3/9
रामायण में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुनील लहरी शो से जुड़े कई अनसुने किस्से अपने प्रशंसकों से सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं. उन्होंने ललिता पवार का भी एक किस्सा शेयर किया है.

Advertisement
रामायण के एक सीन के दौरान जल गए थे मंथरा के पैर, फिर भी पूरी की शूटिंग
  • 4/9
एक इंटरव्यू के दौरान सुनील लहरी ने कहा कि वे भगवान राम के अयोध्या लौटने का सीन शूट कर रहे थे. उस दौरान ललिता पवार के पैर में चोट लग गई थी. पैर में गंभीर चोट आने के बाद भी ललिता पवार ने अपना शॉट पूरा किया था.
रामायण के एक सीन के दौरान जल गए थे मंथरा के पैर, फिर भी पूरी की शूटिंग
  • 5/9
उन्होंने बताया, 'ललिता पवार जी एक बार घायल हो गई थीं. एक सीन के दौरान जब भगवान राम अयोध्या आ रहे होते हैं, उस वक्त पूरे सेट पर दिए जलाए गए थे. ललिता जी बड़ा उत्साहित होकर वो सीन शूट कर रही थीं.
रामायण के एक सीन के दौरान जल गए थे मंथरा के पैर, फिर भी पूरी की शूटिंग
  • 6/9
इस दौरान उन्होंने गलती से लालटेन पर पांव रख दिया था, जिसकी वजह से उनके दोनों पैर जल गए थे. मगर इसके बाद भी उन्होंने बिना आराम किए शूटिंग की थी.
रामायण के एक सीन के दौरान जल गए थे मंथरा के पैर, फिर भी पूरी की शूटिंग
  • 7/9
लहरी के मुताबिक इससे पहले उन्हें उपचार के लिए कमरे में लेकर जाया जाता, उन्होंने शॉट पूरा कर लिया था. उन्हें आराम करने के लिए कहा गया था. उन्हें अपने काम के प्रति बहुत लगाव था.
रामायण के एक सीन के दौरान जल गए थे मंथरा के पैर, फिर भी पूरी की शूटिंग
  • 8/9
यहां तक कि उन्होंने इस बात का किसी को भी पता नहीं लगने दिया. उन्होंने इस तरह अपना दर्द छिपा कर काम किया कि कहीं से पता भी नहीं चला कि वे जख्मी थीं और काम कर रही थीं.

रामायण के एक सीन के दौरान जल गए थे मंथरा के पैर, फिर भी पूरी की शूटिंग
  • 9/9
फोटोज- यूट्यूब, विकिपीडिया
Advertisement
Advertisement
Advertisement