सात दशकों से श्रोताओं के दिलों पर राज कर रहीं लीजैंड गायिका लता मंगेशकर ने अपना 'एल एम म्यूजिक' लेबल लांच किया.
फ्लैगशिप लेबल मुम्बई में लांच किया गया. इस मौके पर उनके साथ पंडित जसराज, नीता अंबानी और बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे.
लगा मंगेशकर ने इस मौके पर कहा कि मैंने सोचा था कि फिल्मों में कम गाऊंगी और नॉन-फिल्म रिकॉर्डिंग पर ज्यादा ध्यान दूंगी, लेकिन कुछ कमिटमेंट्स के चलते ऐसा हो नहीं सका.
लता मंगेशकर ने कहा कि शुरुआत में बहुत से चैलेंज थे. तकनीक ने आज काम को बहुत आसान बना दिया है.
लता मंगेशकर ने कहा कि वर्तमान में म्यूजिक की स्थिति को देखते हुए ही एल एम म्यूजिक का अवतार हुआ है. मेरा विश्वास है कि हम लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे.
एल एम म्यूजिक की लांचिंग के मौके पर गुफ्तगू करते मेहमान.
पंडित जसराज ने कहा कि कई दशकों से गा रहीं लता जी एक गुरु की भांति हैं. म्यूजिक में उनके जितना योगदान किसी और ने नहीं किया. मैं यह कह सकता हूं कि लता जी दुनिया में आठवां अजूबा हैं.
अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैं एल एम म्यूजिक को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि लता जी की ही तरह यह भी बेशकीमती हो जाए.
इस इवेंट में श्रीदेवी, बोनी कपूर, मधुर भंडारकर, अल्का यागनिक के अलावा और भी बॉलीवुड सितारे मौजूद थे.
इस लांचिंग पर रेखा भी पहुंची थीं.