डॉक्टर की मानें तो लता को दिल संबंधी तकलीफ थी और इंफेक्शन भी हो गया था. इसी के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था.
बता दें, जब लता मंगेशकर पूरी तरह स्वस्थ हो गईं, तब खुद डॉ प्रतीत उन्हें घर तक छोड़ने गए. उन्होंने बताया ' मैं खुद लता मंगेश्कर को घर छोड़ने गया. मेरी टीम के दो साथी भी मेरे साथ गए.'