scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नाजुक हालत में अस्पताल पहुंची थीं लता, मुश्किल था संभालना, बोले डॉक्टर

नाजुक हालत में अस्पताल पहुंची थीं लता, मुश्किल था संभालना, बोले डॉक्टर
  • 1/5
भारत रत्न लता मंगेशकर अब स्वस्थ हैं. करोड़ों लोगों की दुआ और डॉक्टरों की मेहनत ने रंग दिखाया है. पूरे 28 दिनों के बाद लता मंगेशकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटी हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके अपनी सेहत की जानकारी दी.
नाजुक हालत में अस्पताल पहुंची थीं लता, मुश्किल था संभालना, बोले डॉक्टर
  • 2/5
करोड़ों फैंस ने तो लता दीदी के लिए दुआएं मांगी ही थी, लेकिन ये उन डॉक्टर्स का भी कमाल है जिन्होंने पूरी कोशिश के साथ लता का इलाज किया और उन्हें जल्दी स्वस्थ होने में मदद की. खुद लता दीदी ने भी उन सभी डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया.

नाजुक हालत में अस्पताल पहुंची थीं लता, मुश्किल था संभालना, बोले डॉक्टर
  • 3/5
स्पॉटबॉय ने लता मंगेशकर के डॉक्टर प्रतीत समदानी से  खास बातचीत की है. इंटरव्यू में डा. प्रतीत ने विस्तार से लता मंगेशकर के सेहत के बारे में बताया है.

डॉक्टर ने कहा- 'जब लता मंगेशकर को अस्पताल लाया गया उनकी हालत बेहद ही नाजुक थी. उस समय मेरे लिए ये भरोसा दिलाना मुश्किल था कि हम लता मंगेशकर को ठीक कर भी पाएंगे या नहीं. पिछले 28 दिन काफी तनाव भरे रहे. लेकिन मुझे खुशी है कि मैं और मेरी टीम ने उनका ट्रीटमेंट किया. वो आइकन हैं.'
Advertisement
नाजुक हालत में अस्पताल पहुंची थीं लता, मुश्किल था संभालना, बोले डॉक्टर
  • 4/5
डॉक्टर की मानें तो लता को दिल संबंधी तकलीफ थी और इंफेक्शन भी हो गया था. इसी के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था.

बता दें, जब लता मंगेशकर पूरी तरह स्वस्थ हो गईं, तब खुद डॉ प्रतीत उन्हें घर तक छोड़ने गए. उन्होंने बताया ' मैं खुद लता मंगेश्कर को घर छोड़ने गया. मेरी टीम के दो साथी भी मेरे साथ गए.'
नाजुक हालत में अस्पताल पहुंची थीं लता, मुश्किल था संभालना, बोले डॉक्टर
  • 5/5
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद लता मंगेशकर ने  ट्वीट किया था- 'पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी. मुझे न्यूमोनिया हुआ था. डॉक्टर चाहते थे कि मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊं फिर घर जाऊं, आज मैं घर वापस आ गई हू. ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार, प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हू. मैं आप सब की हृदय से आभारी हू.''

Advertisement
Advertisement