scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बर्थडे से ठीक पहले रॉयल लुक में दिखीं करीना, PHOTOS वायरल

बर्थडे से ठीक पहले रॉयल लुक में दिखीं करीना, PHOTOS वायरल
  • 1/7
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान जल्द ही कमबैक कर रही हैं और उनके आने की खबर से फिलहाल बी टाउन की लीडिंग लेडीज परेशान हो सकती हैं. लेकिन उनके कमबैक से पहले उनकी पब्लिक अपीरेंयस इतनी दमदार दिख रही हैं कि कहना जरूरी हो जाता है कि वो बॉलीवुड की फॉरएवर क्वीन हैं. 21 सितंबर को करीना अपना 37वां बर्थ डे मनाने वाली हैं लेकिन उससे ठीक पहले करीना की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें उनका लुक काफी रॉयल दिख रहा है.
बर्थडे से ठीक पहले रॉयल लुक में दिखीं करीना, PHOTOS वायरल
  • 2/7
करीना बुधवार 20 सिंतबर को दि‍ल्ली में एक इवेंट के सिलसिले में अाई थीं. करीना ने ब्लैक और व्हाइट कलर की टाई एंड डाई साड़ी पहनी हुई थी. न्यूड हाई हील्स और मिनिमल मेकअप उन्हें रॉयल टच दे रहा था.
बर्थडे से ठीक पहले रॉयल लुक में दिखीं करीना, PHOTOS वायरल
  • 3/7
करीना का हेयस्टाइल उनके इस लुक को कंप्लीट कर रहा था. इसी के साथ ब्लैक कलर का ब्लैजर करीना को काफी प्रोफेशनल स्टाइल दे रहा था.
Advertisement
बर्थडे से ठीक पहले रॉयल लुक में दिखीं करीना, PHOTOS वायरल
  • 4/7
करीना कपूर खान की ये फोटोज रिया कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं.
बर्थडे से ठीक पहले रॉयल लुक में दिखीं करीना, PHOTOS वायरल
  • 5/7
बता दें कि करीना कपूर की कमबैक फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग चल रही है. पिछले दिनों करनी इसके लिए दिल्ली भी आई थीं. इस फिल्म को एकता कपूर के साथ ही रिया कपूर भी प्रोड्यूस कर रही हैं. 
बर्थडे से ठीक पहले रॉयल लुक में दिखीं करीना, PHOTOS वायरल
  • 6/7
कपूर खानदान की बेटी करीना ने पटौदी के नवाब सैफ अली खान से शादी की और इन दोनों के बेटे का नाम तैमूर है.
बर्थडे से ठीक पहले रॉयल लुक में दिखीं करीना, PHOTOS वायरल
  • 7/7
शूटिंग से ब्रेक लेकर करीना कपूर अपने बेटे और फैमिली के साथ मुंबई में बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं.
Advertisement
Advertisement