scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम

'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 1/44
फिल्म धूम 3 का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. गाने के लॉन्चिंग के दौरान आमिर खान और कैटरीना दोनों मौजूद थे.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 2/44
गाने की लॉन्चिंग का कार्यक्रम आमिर ने कुछ घंटों के लिए टाल दिया था. कारण था सचिन का 200वां और आखिरी टेस्ट. उन्‍हें अपनी फिल्‍म धूम 3 के प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लेने 4.30 बजे मुंबई के अंधेरी एरिया में पहुंचना था. लेकिन जब आमिर को पता लगा कि वेस्‍टइंडीज की पूरी टीम आउट हो चुकी है तो वह फौरन इंडिया की बैटिंग देखने वापस स्‍टेडियम पहुंच गए और कार्यक्रम की टाइमिंग कुछ घंटे के लिए टाल दी.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 3/44
ट्रेलर में आमिर की भूमिका पर अब भी एक सस्पेंस बनाकर रखा गया है. ट्रेलर में ज्यादातर डायलॉग आमिर के हिस्से आए हैं. अभिषेक बच्‍चन और उदय चोपड़ा को लगभग बराबर जगह मिली है.
Advertisement
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 4/44
अगर धूम 3 के ट्रेलर की बात करें तो उसमें ज्यादातर आमिर खान ही छाए हुए हैं.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 5/44
पहली धूम में जॉन अब्राहम और दूसरी धूम में ऋतिक रोशन ने खलनायक की भूमिका निभाई थी.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 6/44
धू्म फिल्म के पहले दोनों संस्करण सुपरहिट रहे थें.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 7/44
धूम का पहला संस्करण 2004 में जबकि 'धूम 2' 2006 रिलीज हुई थी.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 8/44
प्रोमो को गौर से देखा होगा तो उसमें एक सीन फिल्माया गया है जिसमें कटरीना डांस करते-करते आमिर के कंधों पर अपना पैर रखती हैं.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 9/44
फिल्म को लेकर आमिर और कैटरीना बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे.
Advertisement
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 10/44
धूम सीरिज की पहली फिल्म ‘धूम’ में टाइटल ट्रैक ‘धूम मचा ले’ एशा देओल पर फिल्माया गया था और धूम-2 का टाइटल सोंग एश्वर्या राय पर फिल्‍माया गया था.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 11/44
फिल्म को 200 करोड़ क्लब का भी दावेदार माना जा रहा है.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 12/44
आमिर ने कहा है कि फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा फिल्म को लेकर आश्वस्त हैं और यहां तक कि मैं भी इससे बेहद खुश हूं,
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 13/44
फिल्म विजय कृष्णा आचार्या के निर्देशन में बनी है.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 14/44
आमिर ने कहा कि हमारा मानना है कि इस फिल्म के लिए थोड़ा ही बहुत ज्यादा है और उत्सुकता भी होगी ही.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 15/44
फिल्म प्रचार के लिए टीम `बिग बॉस` सरीखे शो पर जाएगी? इस सवाल पर आमिर ने कहा कि हम `धूम 3` का प्रचार करने के लिए कहीं नहीं जा रहे हैं.
Advertisement
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 16/44
आमिर फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले हैं.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 17/44
फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 18/44
इस पर आमिर ने कहा, ‘मैं रिकॉर्ड में विश्वास नहीं करता. हम सभी यही चाहते हैं कि दर्शक हमारी फिल्में पसंद करें और आनंद लें.’
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 19/44
हाल ही में रितिक रोशन ने कहा था कि उन्हें खुशी होगी यदि ‘धूम 3’ ‘कृष 3’ के रिकॉर्ड तोड़ दे.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 20/44
ये भी अफवाह थी कि कैटरीना आमिर के इस कदम से बेहद खफा हैं तो वहीं अभिषेक बच्चन चाहते हुए भी कुछ नहीं बोल पा रहे.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 21/44
ऐसी खबरें आ रही थीं कि धूम 3 की फाइनल एडिटिंग में कैटरीना और अभिषेक के रोल पर कैंची चला दी गई है और इसका जिम्मेदार आमिर को ही माना जा रहा था.
Advertisement
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 22/44
इस तरह की खबरें हैं कि आमिर फिल्म की एडिटिंग में भी शामिल थे लेकिन उन्होंने इससे साफ इंकार करते हुए कहा, ‘फिल्म की एडिटिंग में मेरा कोई नही हाथ है.’
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 23/44
वैसे आमिर खान अपनी फिल्मों के प्रचार के नए तरीकों के लिए विख्यात है.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 24/44
आमिर ने कहा, ‘हम सभी टीवी कार्यक्रमों में जाकर अपनी फिल्म का प्रचार नहीं करेंगे, यह जरूरी नहीं कि टीवी पर जाकर ही फिल्म का प्रचार किया जाए.’
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 25/44
आमिर खान का मानना है कि फिल्म का ट्रेलर ही लोगों को फिल्म के प्रति आकर्षित करेगा.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 26/44
कैटरीना शाहरूख खान के साथ दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म ‘जब तक है जान’ में दिखी थीं जबकि सलमान के साथ उन्होंने ‘मैंने प्यार क्यूं किया’, ‘युवराज’, ‘पार्टनर’ और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एक था टाइगर’ जैसी कई फिल्में कीं.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 27/44
कैटरीना कैफ ने कहा व्यक्तित्व के आधार पर मैं सलमान को दस में दस नंबर दूंगी
Advertisement
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 28/44
कैटरीना कैफ का कहना है कि सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ वह नर्वस हो जाती हैं जबकि सलमान खान उन्हें सहज महसूस कराते हैं.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 29/44
कैटरीना ने फिल्म ‘धूम 3’ के टाइटल गीत के लॉन्च के मौके पर कहा, ‘शाहरूख के साथ काम करने के दौरान मैं काफी घबराई हुई थी. मुझे नहीं पता ऐसा क्यों था.'
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 30/44
फिल्म 20 दिसंबर, 2013 को रिलीज होगी.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 31/44
इस गाने में कैटरीना कैफ बहुत ही हॉट लग रही है. पूरा गाना उन पर ही फिल्‍माया गया है.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 32/44
दिलकश कैटरीना कैफ फिल्म में आमिर के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 33/44
अभिषेक और उदय चोपड़ा जय और अली का किरदार निभाएंगे.
Advertisement
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 34/44
फिल्म में इस बार निगेटिव रोल में आमिर खान नजर आएंगे.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 35/44
यह फिल्म 'धूम' की सीरीज का तीसरा पार्ट है.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 36/44
गाने के लेख समीर अंजान ने लिखे हैं.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 37/44
गाने में डांस के लिए कैट ने जानी-मानी कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट से ट्रेनिंग ली थी.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 38/44
गाने में कैट अपने हॉट अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 39/44
इस गाने का म्यूजिक दिया है प्रीतम ने.
Advertisement
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 40/44

रिलीज किए गए टाइटल ट्रैक 'धूम मचाले' को अदिति सिंह शर्मा ने गाया है.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 41/44
गाने की लॉन्चिंग के दौरान आमिर खान और कैटरीना मौजूद थे. आमिर ने कहा, 'सचिन ने पूरी करियर के दौरान हर कदम पर, हर पिच पर, क्रिकेट खेलने वाले हर देश में, हर गेंदबाज के सपने में, हमारे दिलों में और हर क्रिकेट फैन के जहन में धूम मचाई है. इसलिए हमने अपनी फिल्म ये गाना इस महान बल्लेबाज को समर्पित किया है.'
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 42/44
इस फिल्म में आमिर खान, कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा ने अभिनय किया है.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 43/44
धूम 3 का ट्रेलर तो पहले ही लॉन्च हो चुका है.
'धूम 3' के गाने की लॉन्चिंग पर कैटरीना-आमिर ने मचाई धूम
  • 44/44
फिल्म की टीम ने ये गाना मास्टर ब्लास्टर सचिन को समर्पित किया.
Advertisement
Advertisement