scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लॉरेन-सलमान सिखाएं डांस तो Anybody can dance!

लॉरेन-सलमान सिखाएं डांस तो Anybody can dance!
  • 1/10
लंच के बाद पहला सेशन हुआ प्रैक्टिस बनाती है परफेक्टः माइ चांस विद डांस. इस सेशन के स्पीकर रहे कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान और अभिनेत्री-डांसर लॉरेन गॉटलिब.
लॉरेन-सलमान सिखाएं डांस तो Anybody can dance!
  • 2/10
खाने के बाद सुस्ती दूर करने की बारी थी, झलक देखने और दिखलाने की बारी थी... चांस पर डांस करने के लिए स्टेज पर आए, ब्लैक ड्रेस में लॉरेन गॉटलिब और कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान.
लॉरेन-सलमान सिखाएं डांस तो Anybody can dance!
  • 3/10
सलमान और लॉरेन ने बलम पिचकारी पर डांस किया, दोनों ने लॉरेन-लॉरेन का जाप करती जनता को कुछ और डांस स्टेप्स सिखाए.
Advertisement
लॉरेन-सलमान सिखाएं डांस तो Anybody can dance!
  • 4/10
दोनों ने मिलकर स्टेज पर काफी देर तक डांस किया और वहां मौजूद लोग भी दोनों के साथ खूब थिरके.
लॉरेन-सलमान सिखाएं डांस तो Anybody can dance!
  • 5/10
लॉरेन ने कहा कि एक दूर देश से आकर उन्हें भारत में जो प्यार और सम्मान मिला, उसने उनकी जिंदगी को कीमती, बेहतर और पूरा बना दिया.
लॉरेन-सलमान सिखाएं डांस तो Anybody can dance!
  • 6/10
फिर वह हिंदी में बोलती हैं, ऑन पब्लिक डिमांड... 'मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं...'
लॉरेन-सलमान सिखाएं डांस तो Anybody can dance!
  • 7/10
कोई स्टेज पर आकर मटक रहा था, तो कोई अपनी सीट पर चीख रहा था.
लॉरेन-सलमान सिखाएं डांस तो Anybody can dance!
  • 8/10
जाने से पहले फॉरेन की लॉरेन ने बहुत मार्के की बात कही. लॉरेन बोलीं कि हम युवा हैं. जिंदगी में कई बार मौके आते हैं, जब लगता है कि सब गंवा दिया. बहुत रिस्क ले लिया. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. बस थोड़ा और पुश करिए.
लॉरेन-सलमान सिखाएं डांस तो Anybody can dance!
  • 9/10
लॉरेन ने अपना उदाहरण दिया. जब उन्हें रेमो की फिल्म एबीसीडी एनीबडी कैन डांस ऑफर हुई, तो ये फिल्म बहुत बड़ी रिस्क थी. मगर उन्होंने इसे कुबूल किया तो आज नतीजा ये है कि वह पूरे हिंदुस्तान में अपने डांस के लिए पहचानी जाती हैं. लॉरेन ने इसके लिए शुक्रिया भी अदा किया.
Advertisement
लॉरेन-सलमान सिखाएं डांस तो Anybody can dance!
  • 10/10
सलमान यूसुफ खान ने अपने सफर के बारे में कहा कि एक कंजरवेटिव मुस्लिम फैमिली से आने की वजह से सब कुछ आसान नहीं था. मगर अपना रास्ता बनाना था. सलमान य़ूसुफ ने ये भी कहा कि कड़ी मेहनत करिए, कामयाबी जरूर मिलेगी.
Advertisement
Advertisement