scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने स्टार साथी को छोड़ बांधी आम इंसान संग डोर

बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने स्टार साथी को छोड़ बांधी आम इंसान संग डोर
  • 1/7
हाल ही में शाहिद कपूर ने दिल्ली की रहने वाली एक कॉमन लड़की मीरा राजपूत से शादी करने का फैसला किया है. दोनों 10 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बॉलीवुड के ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने अपने सिलेब्रिटी साथी को  छोड़कर एक आम इंसान को अपना जीवन साथी चुना. आइए जानते ऐसे ही स्टार्स कें बारे में:
बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने स्टार साथी को छोड़ बांधी आम इंसान संग डोर
  • 2/7
शाहिद की जिंदगी में कई ग्लैम गर्ल्स आईं कभी उनका नाम करीना कपूर से जुड़ा तो कभी प्रियंका चोपड़ा से लेकिन शाहिद और करीना दोनों ने अपने प्यार के रिश्ते को कबूला. फिर अचानक शाहिद और करीना का ब्रेकअप हो गया. करीना ने अपने लिए एक्टर सैफ अली खान को चुना और शाहिद ने अपने लिए एक आम लड़की मीर राजपूत को चुना जो कि उसी धर्म संगठन की अनुयायी है जिसे शाहिद और उनका परिवार फॉलो करता है.
बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने स्टार साथी को छोड़ बांधी आम इंसान संग डोर
  • 3/7
जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन इस जोड़ी का भी ब्रेकअप हो गया. जॉन ने अपनी पत्नी के रूप में प्रिया रूंचल को चुना. प्रिया का ग्लैमरस वर्ल्ड से दूर दूर तक कोई नाता नहीं उनकी पढ़ाई लॉस ऐंजलिस में हुई और वह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं.
Advertisement
बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने स्टार साथी को छोड़ बांधी आम इंसान संग डोर
  • 4/7
अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर के अफेयर के चर्चे भी खूब सुनने को मिले बात शादी तक पहुंचने ही वाली थी कि करिश्मा और उनके परिवार ने उनके लिए जीवनसाथी के रूप में बिजनेसमैन संजय कपूर को चुना.
बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने स्टार साथी को छोड़ बांधी आम इंसान संग डोर
  • 5/7
एक्टर फरदीन खान के एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा के साथ लव अफेयर के खूब चर्चे रहे लेकिन दोनों जल्द ही इस रिलेशनशिप से बाहर आ गए. फरदीन खान ने हिन्दी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा माधवानी से शादी की.
बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने स्टार साथी को छोड़ बांधी आम इंसान संग डोर
  • 6/7
अपने जमाने की मश‍हूर अदाकारा रवीना टंडन का नाम जाने माने एक्टर अक्षय कुमार से जुड़ा. रवीना ने साल 1999 में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कबूला कि अक्षय ने उनसे शादी करने का वादा किया था और दोनों ने एक मंदिर में छिपकर सगाई भी की थी. उन दिनों अक्षय ने अपना करियर और अपनी फैन्स को खोने के डर से रवीना से शादी नहीं की. उसके बाद रवीना ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से साल 2004 में शादी की.
बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने स्टार साथी को छोड़ बांधी आम इंसान संग डोर
  • 7/7
विवेक ओबरॉय और एेश्वर्या के अफेयर के गॉसिप भी खूब चर्चा में रहे लेकिन यह प्यार भी परवान नहीं चढ़ पाया. फिर विवेक ने प्रियंका अलवा ओबरॉय से शादी की. प्रियंका ओबरॉय जानी मानी सोशल वर्कर नं‍दनी अलवा की बेटी हैं.
Advertisement
Advertisement