scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दूरदर्शन पर पुराने शोज की बाढ़, धार्मिक के बाद कॉमिक-ड्रामा शो की वापसी

दूरदर्शन पर पुराने शोज की बाढ़, धार्मिक के बाद कॉमिक-ड्रामा शो की वापसी
  • 1/9
लॉकडाउन की वजह से टेलीविजन पर पुराने शोज का रिपीट टेलीकास्ट दिखाया जा रहा है. सरकारी चैनल दूरदर्शन पर रामायण से इसकी शुरुआत हुई थी. लेकिन फिर जैसे जैसे लॉकडाउन बढ़ा  पुराने शोज की चैनल पर बाढ़ सी आ गई. इन दिनों कई शोज का रिपीट शो चल रहा है. धार्मिक शोज के अलावा इनमें और भी कई कैटिगरी देखने को मिल रही हैं. चलिए जानते हैं इन शोज के बारे में.

दूरदर्शन पर पुराने शोज की बाढ़, धार्मिक के बाद कॉमिक-ड्रामा शो की वापसी
  • 2/9
आधा फुल यूथ ड्रामा शो है, जिसे 2016 में लॉन्च किया गया था. ये शो आज की जनरेशन के युवा द्वारा झेले जाने वाली समस्याओं पर बेस्ड है. इसमें युवाओं के जीवन, चुनौती, उत्सुकता को दिखाया गया है.

दूरदर्शन पर पुराने शोज की बाढ़, धार्मिक के बाद कॉमिक-ड्रामा शो की वापसी
  • 3/9

सीरियल एक था रस्टी रस्किन बॉन्ड की कहानियों पर आधारित है. ये 1995 में दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुआ था. शो में जारूल, नादिरा, पंकज बैरी, राज जुत्शी, आयूब खान अहम रोल में थे. जारूल ने रस्टी का रोल निभाया था.

Advertisement
दूरदर्शन पर पुराने शोज की बाढ़, धार्मिक के बाद कॉमिक-ड्रामा शो की वापसी
  • 4/9
शो गली गली सिम सिम अमेरिकन टीवी सीरीज Sesame Street का हिंदी वर्जन है. ये शो बच्चों का फेवरेट रहा था. इसे 2006 में दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया गया था.
दूरदर्शन पर पुराने शोज की बाढ़, धार्मिक के बाद कॉमिक-ड्रामा शो की वापसी
  • 5/9
कॉमेडी शो ये जो है जिंदगी दूरदर्शन पर 1984 में टेलीकास्ट हुआ था. इससे शरद जोशी ने लिखा था. शो में शफी इनामदार, स्वरुप संपत, राकेश बेदी और टीकू तल्सानिया अहम रोल में थे.
दूरदर्शन पर पुराने शोज की बाढ़, धार्मिक के बाद कॉमिक-ड्रामा शो की वापसी
  • 6/9
जसपाल भट्टी का फ्लॉप शो भी लॉकडाउन में टेलीकास्ट किया जा रहा है. शो को जसपाल भट्टी ने ही डायरेक्ट किया था. लीड रोल में जसपाल के अलावा सविता भट्ट, विवेक शाक, राजेश जॉली, कुलदीप शर्मा नजर आए थे.
दूरदर्शन पर पुराने शोज की बाढ़, धार्मिक के बाद कॉमिक-ड्रामा शो की वापसी
  • 7/9

कॉमेडी शो इधर उधर 1985 में टेलीकास्ट हुआ था. आनंद महेंद्रो ने इसे डायरेक्ट किया था. शो में रियल लाइफ सिस्टर्स रतना पाठक और सुप्रिया पाठक नजर आए थे. उनके अलावा लिलीपुट, भावना बलसवार, रवि बास्वानी अहम भूमिकाओं में दिखे थे.

दूरदर्शन पर पुराने शोज की बाढ़, धार्मिक के बाद कॉमिक-ड्रामा शो की वापसी
  • 8/9
2009 में टेलीकास्ट हुआ शो आशिक बीवी री-रन हो रहा है. शो में राजीव वर्मा, उपासना सिंह, अमिता ननगियास नीतू कोहली अहम रोल में दिखे थे. शो में टिपीकल हाउसहोल्ड कॉमेडी दिखाई गई थी.

दूरदर्शन पर पुराने शोज की बाढ़, धार्मिक के बाद कॉमिक-ड्रामा शो की वापसी
  • 9/9

ड्रामा शो बैरिस्टर रॉय में कवलजीत सिंह ने लीड रोल प्ले किया था. शो में वे डिफेंस लॉयर बने थे. जिस तरह से शो में वे केस की बारीकी से सुलझाते थे, उनके इस अंदाज को काफी पसंद किया गया था. केवल सेठी ने ये शो डायरेक्ट किया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement