लिजा का मानना है कि वह विभिन्न प्रकार के लुक को कर सकती है और यह उसकी खासियत है. उनकी जिंदगी में कोई स्पेशल है लेकिन उसका नाम बताने को तैयार नहीं है. लिजा कहती है कि वह पिछले तीन वर्षों से एक बेहतर दोस्त हैं.
वह अपनी सफलता अभिनय में पाई. दीपा मेहता की फिल्म 'वाटर' के प्रमोशन के सिलसिले में वह भारत नहीं आ सकी. जब टोरंटो फिल्म महोत्सव में इस फिल्म को दिखाया गया तो समय लोगों का कहना था कि लिजा भविष्य की स्टार है. उसके बाद लिजा ने अपने कई प्रोजेक्ट फ्रांस, अमेरिका और कनाडा में पूरा की. फिलहाल वह एक अर्जेंटाइना की फिल्म पर काम करने पर विचार कर रही है.
लिजा को यूरोपीयन साहित्य और कला से बेहद लगाव है. करीब एक दशक पहले वह मुंबई में नये कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए एक कला प्रदर्शनी का आयोजन करवाई थी.
लिजा का मानना है कि उम्र के अनुसार सब कुछ बेहतर मिलता है. वह कहती है कि व्यक्तित्व विकास को लेकर अपने उम्र के 20वें साल का कोई अफसोस नहीं है. उम्र के 30वें पड़ाव पर काफी कुछ मिल गया था और अब अपने उम्र के 40वें पड़ाव पर वह अपने आपको और बेहतर की उम्मीद कर रही है.
लिजा का कहना है कि वह अपने ड्रेस को लेकर हरदम जोखिम उठाई है. जब वह फैशन की दुनिया में आई उस समय वह टी-सर्ट और जिंस पहनना पसंद करती थी लेकिन समय की मांग के अनुसार वह अपने ड्रेस में भी बदलाव की.
लिजा का कहना है कि वह जब रेड कारपेट इवेंट के दौरान प्रस्तोता की भूमिका में आई तो वह अपने ड्रेस को भी चेंज कर दी. मंच पर वह साड़ी में दिखी. साड़ी में वह और अधिक सुंदर, सेक्सी और ग्लैमर दिखी.
योगा और मेडीटेशन की खोज में भारत को अलविदा कही थी. जब वह लंदन में थी तो योगा पर पूरा ध्यान लगाई. इस दौरान वह बिक्रम योगा क्लास भी ज्वाइन की. अब योगा उसके जीवन का एक रास्ता बन गया है.
कनाडा में वह अभिनय आधारित कामों को कर रही है. निश्चित रुप से उसका भविष्य भारत में है. वह यहां एक महीने केरल में योगा का अभ्यास करेगी और धर्मशाला में भी समय व्यतीत करेगी.
लिजा जिस समय फिल्म इंडस्ट्री में आई उस समय वह एक प्रसिद्ध मॉडल थी. लिजा का कहना है कि यह उसके लिए कोई फायदे की बात नहीं थी.
लिजा रे करीब 7 वर्ष पहले मुंबई छोड़ दी और अभी वह टोरंटो में रह रही है. इस बीच वह लंदन, पेरिस, मिलन और न्यूयार्क में भी रही.
बॉम्बे डाइंग गर्ल के रुप में मिली प्रसिद्धि के बाद लिजा रे एक म्यूजिक एल्बम अफरीन अफरीन में काम की.
कनाडा में पली बढ़ी लिजा रे 90 के दशक में भारत आई और जल्द ही वह फोटोग्राफरों की पहली पसंद बन गई.
भारतीय मूल की अभिनेत्री लिजा रे जितनी खूबसूरत मॉडल हैं उतनी खूबसूरत अदाकारा भी. 90 के दशक में जब वह भारत आई तो उनकी खूबसूरती के चर्चें आम थी.