scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्वारनटीन में कुकिंग का शौक पूरा कर रहीं मलाइका, बनाए बेसन के लड्डू

क्वारनटीन में कुकिंग का शौक पूरा कर रहीं मलाइका, बनाए बेसन के लड्डू
  • 1/7
लॉकडाउन के चलते सभी स्टार्स घर में रहने को मजबूर हैं. लेकिन स्टार्स अपने इस टाइम का सही इस्तेमाल कर रहे हैं. नई-नई स्किल्स सीख रहे हैं. जो काम वो अपने बिजी शेड्यूल के कारण नहीं कर पा रहे थे उन्हें अब कर रहे हैं.

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ भी ऐसा ही है. उन्हें खाना बनाना बहुत पसंद है. लेकिन बिजी शेड्यूल के कारण वो खाना नहीं बना पाती थी.
क्वारनटीन में कुकिंग का शौक पूरा कर रहीं मलाइका, बनाए बेसन के लड्डू
  • 2/7
अब एक्ट्रेस अपनी कुकिंग को पूरा समय दे रही हैं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने बेसन के लड्डू बनाए हैं. बेसन के लड्डू बनाते हुए मलाइका ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
क्वारनटीन में कुकिंग का शौक पूरा कर रहीं मलाइका, बनाए बेसन के लड्डू
  • 3/7
उनका यूं बेसन के लड्डू बनाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. मलाइका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram

#malaikaarora

A post shared by moberhampur (@sunilkumarpatro012) on

Advertisement
क्वारनटीन में कुकिंग का शौक पूरा कर रहीं मलाइका, बनाए बेसन के लड्डू
  • 4/7
लड्डू बनाते हुए वो फैंस को टिप्स भी दे रही हैं कि कैसे परफेक्ट बेसन के लड्डू तैयार किए जाएं. इस दौरान मलाइका बेहद ही सिंपल लुक में नजर आईं.
क्वारनटीन में कुकिंग का शौक पूरा कर रहीं मलाइका, बनाए बेसन के लड्डू
  • 5/7
बता दें कि इससे पहले भी मलाइका का कुकिंग करते हुए एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो टेस्टी और हेल्दी मलावारी वेज स्टू बनाती दिखी थीं.
क्वारनटीन में कुकिंग का शौक पूरा कर रहीं मलाइका, बनाए बेसन के लड्डू
  • 6/7
इस सब के अलावा मलाइका क्वारटीन में अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रख रही हैं. वो अपना वर्कआउट जारी रखे हुए हैं.
क्वारनटीन में कुकिंग का शौक पूरा कर रहीं मलाइका, बनाए बेसन के लड्डू
  • 7/7
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement