कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देशभर में तालाबंदी की घोषणा कर दी. तमाम इंडस्ट्रीज की तरह मनोरंजन जगत भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. टीवी शोज से लेकर करोड़ो के बजट वाली फिल्मों तक हर चीज की शूटिंग रोक दी गई. यहां तक कि सिनेमाघरों में भी फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई. बॉलीवुड सेलेब्स के लेकर फिल्ममेकर्स तक सभी अपने-अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हो गए. लोगों को लगा कि बॉलीवुड अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. लेकिन किसे पता था कि इससे भी बुरा कुछ होना बाकी था.
लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड ने अपने तमाम नगीनों को खो दिया. वो कलाकार जिन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नए पायदान तक पहुंचाया था उन्होंने लॉकडाउन के दौरान इस दुनिया को अलविदा कह दिया. आइए जानते हैं उन कलाकारों के बारे में जिनका इस लॉकडाउन के दौरान निधन हो गया.
बॉलीवुड को पहला झटका लगा इरफान खान के जाने पर. 29 अप्रैल को लंबी बीमारी के बाद जादुई आंखों वाले इस एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
बॉलीवुड इस सदमे से उबरने की कोशिश ही कर रहा था जब 30 अप्रैल को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर चल बसे. ऋषि कपूर का जाना बॉलीवुड के लिए एक युग के खत्म होने जैसा था.
1 जून को जब देश लॉकडाउन 5 की तरफ बढ़ रहा था तभी साजिद-वाजिद की जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई. संगीतकार वाजिद का निधन हो गया. वाजिद लंबे वक्त से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.
कॉमेडी शो छोटे मियां से पॉपुलर हुए एक्टर मोहित बघेल का 23 मई को निधन हो गया. वह लंबे वक्त से कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे.
25 मई को प्रेक्षा मेहता के सुसाइड की खबर ने देश को चौंका दिया. उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स में सराहनीय काम किया था.
एक्टर मनमीत ग्रेवाल की मौत की खबर भी सबके लिए सदमा देने वाली थी. आदत से मजबूर और कुलदीपक जैसे शोज में काम कर चुके मनमीत ने पैसों की तंगी के चलते आत्महत्या कर ली थी.
लॉकडाउन के दौरान ही एक्टर शफीक अंसारी का निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक वह भी लंबे वक्त से कैंसर से लड़ रहे थे. शफीक टीवी शो क्राइम पेट्रोल के चलते घर-घर में लोकप्रिय हो गए थे.
कहीं दूर जब दिन ढल जाए जैसे तमाम गाने लिखने वाले लिरिक्स राइटर योगेश गौड़ ने 29 मई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
पीके और रॉक ऑन जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता साई गुंडेवर ने 10 मई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर बासु चटर्जी का निधन 4 जून को हो गया. 93 वर्षीय बासु बढ़ती उम्र से होने वाली दिक्कतों से परेशान थे.