एक जमाना था जब देश में सिर्फ दूरदर्शन ही देखा जाता था. जब दूरदर्शन का बोलबाला था. उस समय हर कोई इस चैनल को देखता भी था और पसंद भी करता था. लेकिन जब देश में दूसरे चैनलों की भरमार आनी शुरू हुई, दूरदर्शन का दबदबा कम हो गया और धीरे-धीरे लोगों ने इस चैनल को देखना छोड़ दिया. लेकिन एक बार फिर समय खुद को दोहरा रहा है क्योंकि अब फिर दूरदर्शन देश का नंबर 1 चैनल बन गया है.
लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन ने रामायण और महाभारत का प्रसारण शुरू कर दिया. इसके चलते चैनल को जबरदस्त फायदा हुआ है. लेकिन सिर्फ रामायण और महाभारत के चलते ये कमाल हुआ, ये कहना गलत होगा. दूरदर्शन के और भी कई ऐसे पुराने शो हैं जिन्होंने चैनल को उसकी खोई हुई लोकप्रियता दिलवाने में अहम योगदान निभाया है.