scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिल्ली से मेड तक, लॉकडाउन में सेलेब्स ने इन्हें बनाया सोशल मीडिया स्टार

बिल्ली से मेड तक, लॉकडाउन में सेलेब्स ने इन्हें बनाया सोशल मीडिया स्टार
  • 1/7
बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे जो हर वक्त एक बिजी लाइफस्टाइल में फंसे रहते थे वो अब अपने घरों में बंद हैं. लॉकडाउन के दौरान फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग बंद है और ऐसे में स्टार्स के पास घरों में रहकर वक्त काटने के सिवा विकल्प ही क्या बचा है. वक्त बहुत है तो स्टार्स सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं और कोई टिक टॉक वीडियो बना रहा है तो कोई किसी अन्य तरीके से खुद को और फैन्स को एंटरटेन कर रहा है. इस बीच चाहे अनचाहे इन स्टार्स के सोशल मीडिया अकाउंट का रियल स्टार कोई और ही बन गया है.
बिल्ली से मेड तक, लॉकडाउन में सेलेब्स ने इन्हें बनाया सोशल मीडिया स्टार
  • 2/7
अर्चना पूरन सिंह
द कपिल शर्मा शो की पररमानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह लॉकडाउन में अपने घर में बंद हैं. वह फैन्स को एंटरटेन करने के लिए अपनी कामवाली के वीडियो अपलोड करती रहती हैं. अर्चना की मेड भाग्यश्री काफी चुलबुली है तो वह उनसे बातें करते हुए वीडियो अपलोड करती रहती हैं. भाग्यश्री को सोशल मीडिया पर अर्चना के फैन्स इतना पहचानने लगे हैं कि कमेंट बॉक्स में उसके ही वीडियो की डिमांड आती रहती है.
बिल्ली से मेड तक, लॉकडाउन में सेलेब्स ने इन्हें बनाया सोशल मीडिया स्टार
  • 3/7
आलिया भट्ट
लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट कई तरह की चीजों में अपना वक्त दे रही हैं. वह ऑनलाइन क्लासेज ले रही हैं और वर्कआउट कर रही हैं. लेकिन जब बात सोशल मीडिया पर रहने की आती है तो आलिया इंस्टा पर अपनी बिल्ली की खूब सारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फैन्स के बीच उनकी बिल्ली काफी लोकप्रिय हो गई है.
Advertisement
बिल्ली से मेड तक, लॉकडाउन में सेलेब्स ने इन्हें बनाया सोशल मीडिया स्टार
  • 4/7
करण जौहर
दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर ने तो अपने बच्चों यश और रूही के वीडियोज की पूरी सीरीज ही शुरू कर दी है. वह लॉकडाउन में तकरीबन रोज ही अपने बच्चों के एक दो वीडियो अपलोड करते हैं. तो ऐसे में अनजाने में उनके बच्चे ही उनके अकाउंट से स्टार बन गए हैं.
बिल्ली से मेड तक, लॉकडाउन में सेलेब्स ने इन्हें बनाया सोशल मीडिया स्टार
  • 5/7
नेहा धूपिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपनी बेटी मेहर की तस्वीरें लॉकडाउन में खूब अपलोड कर रही हैं. मेहर की तस्वीरें नेहा के फैन्स को भी काफी पसंद आती हैं और फैन्स भी नेहा से उसकी तस्वीरें पोस्ट करने की डिमांड करते रहते हैं.
बिल्ली से मेड तक, लॉकडाउन में सेलेब्स ने इन्हें बनाया सोशल मीडिया स्टार
  • 6/7
कविता कौशिक
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नेफ्यू के साथ ढेरों वीडियो बनाकर अपलोड करती रहती हैं. दोनों साथ मिलकर टिक टॉक बनाते हैं तो कई बार कविता शरारतें करते हुए उसके वीडियो रिकॉर्ड कर लेती हैं.
बिल्ली से मेड तक, लॉकडाउन में सेलेब्स ने इन्हें बनाया सोशल मीडिया स्टार
  • 7/7
श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को डॉगीज बहुत पसंद हैं. वह अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डॉगीज के साथ तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट और इंस्टा स्टोरी पर कई तस्वीरें अपने डॉगी की पोस्ट की हैं.
Advertisement
Advertisement