scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पति रितेश से दूर क्यों मुंबई में हैं राखी सावंत, ड्रामा क्वीन ने बताया

पति रितेश से दूर क्यों मुंबई में हैं राखी सावंत, ड्रामा क्वीन ने बताया
  • 1/8
ड्रामा क्वीन के तौर पर अपनी पहचान बना लेने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत पिछले काफी समय से अपनी सीक्रेट शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.सीक्रेट इसलिए क्योंकि उनकी शादी तो हो चुकी है मगर उनका पति कौन है इस बारे में कोई भी नहीं जानता.
पति रितेश से दूर क्यों मुंबई में हैं राखी सावंत, ड्रामा क्वीन ने बताया
  • 2/8
उनकी शादी की तस्वीरें भी साल 2019 में खूब वायरल हुई थीं. मगर इन तस्वीरों में भी वे अकेले ही नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस ने लॉकडाउन के बीच अपनी मैरिज लाइफ के बारे में बातें की हैं और ये भी बताया है कि उनके पति रितेश कैसे हैं.
पति रितेश से दूर क्यों मुंबई में हैं राखी सावंत, ड्रामा क्वीन ने बताया
  • 3/8
राखी सावंत ने बताया- मैंने अपने पति से कहा कि जमाई राजा बनकर रहोगे क्या. मुंबई में मेरे कुछ घर हैं मगर मैं अपने पति रितेश द्वारा दिए गए घर में ही रहूंगी. मैं इस नए घर में रहना पसंद कर रही हूं.
Advertisement
पति रितेश से दूर क्यों मुंबई में हैं राखी सावंत, ड्रामा क्वीन ने बताया
  • 4/8
जब उनसे पूछा गया कि रितेश कहां हैं? इसके जवाब में राखी ने कहा- रितेश यूएस में हैं. मैं भारत में कुछ दिनों के लिए आई थी. मुझे कुछ काम निपटाने थे. मगर इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया और मैं वापस यूएस नहीं जा पाई.
पति रितेश से दूर क्यों मुंबई में हैं राखी सावंत, ड्रामा क्वीन ने बताया
  • 5/8
राखी ने कहा कि मैं यहीं मुंबई में हूं और मेरे हसबेंड मेरे साथ नहीं हैं. लेकिन हमारे बीच सब कुछ ठीक चल रहा है. घबराने की कोई बात नहीं है. टच वुड, मेरी शादी बहुत अच्छी चल रही है.
पति रितेश से दूर क्यों मुंबई में हैं राखी सावंत, ड्रामा क्वीन ने बताया
  • 6/8
बता दें कि कुछ दिन पहले ही राखी सावंत ने अपनी शादी कि कुछ अनसीन फोटोज शेयर की थीं. इसमें वे अपने हसबेंड का हाथ पकड़े नजर आ रही थीं. मगर फोटोज में सिर्फ उनके पति का हाथ ही नजर आया उनके पति की शक्ल नजर नहीं आई.
पति रितेश से दूर क्यों मुंबई में हैं राखी सावंत, ड्रामा क्वीन ने बताया
  • 7/8
बता दें कि कई सारे लोगों का ऐसा मानना है कि राखी सावंत की ये शादी महज एक नाटक है और वे सिर्फ पब्लिसिटी में रहने के लिए ये सब कर रही हैं.

पति रितेश से दूर क्यों मुंबई में हैं राखी सावंत, ड्रामा क्वीन ने बताया
  • 8/8
Photo Credit- rakhisawant2511
Advertisement
Advertisement