बिग बॉस सीजन 10 में नजर आ चुकीं मॉडल लोपामुद्रा राउत ने साल 2020 की शानदार शुरुआत की हैं. वे गोवा में वेकेशन्स मना रही हैं और इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन्स की कई तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं.
लोपामुद्रा न्यू ईयर के मौके पर गोवा के प्रिस्टिन बीचेज पर नजर आईं थीं. उन्हें सर्दियों में पानी काफी पसंद आता है. यही कारण है कि उन्होंने नए साल का जश्न गोवा में बिताने का फैसला किया.
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मैं पूरी तरह से नेचर लवर हूं और मुझे बीचेस और हरियाली के बीच समय बिताना काफी अच्छा लगता है. गोवा एक ऐसी जगह है जो मेरे दिल के बेहद करीब है.'
जब भी उन्हें समय मिलता है तो वे इस दौरान प्रोफेशनल लाइफ की चकाचौंध से दूर नेचर के बीच समय बिताना पसंद करती हैं. नेचर लव के चलते ही लोपामुद्रा बीचेस और पहाड़ों में वेकेशन्स मनाती रहती हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र की राउत ने साल 2013 में फेमिना मिस इंडिया गोवा में हिस्सा लिया था जहां वे फर्स्ट रनरअप बनी थीं. इसके बाद उन्हें फेमिना मिस इंडिया 2013 में डायरेक्ट एंट्री मिल गई थी. इस इवेंट में भी वे फाइनल्स तक पहुंची थीं.
इसके बाद उन्होंने साल 2014 में एक बार फिर फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था. इस बार वे टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रही थीं. इसी साल उन्होंने मिस डीवा 2014 पेजेंट में हिस्सा लिया था और वे टॉप 7 में जगह बनाने में सफल रही थीं.
साल 2016 में उन्हें मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंट पेजेंट के लिए फेमिना ऑर्गनाइजर्स ने सेलेक्ट किया था. वे मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंट पेजेंट 2016 में सेकेंड रनरअप रहीं. ये इवेंट इक्वाडोर में हुआ था.
बता दें कि लोपामुद्रा ने साल 2014 में नागपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनयरिंग की पढ़ाई भी की है. वे बिग बॉस के अलावा भी कुछ रियैलिटी शो में नजर आ चुकी हैं.