scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट लोपामुद्रा का गोवा में दिखा ग्लैमरस अवतार

बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट लोपामुद्रा का गोवा में दिखा ग्लैमरस अवतार
  • 1/9

बिग बॉस सीजन 10 में नजर आ चुकीं मॉडल लोपामुद्रा राउत ने साल 2020 की शानदार शुरुआत की हैं. वे गोवा में वेकेशन्स मना रही हैं और इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन्स की कई तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं.
बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट लोपामुद्रा का गोवा में दिखा ग्लैमरस अवतार
  • 2/9
लोपामुद्रा न्यू ईयर के मौके पर गोवा के प्रिस्टिन बीचेज पर नजर आईं थीं. उन्हें सर्दियों में पानी काफी पसंद आता है. यही कारण है कि उन्होंने नए साल का जश्न गोवा में बिताने का फैसला किया.
बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट लोपामुद्रा का गोवा में दिखा ग्लैमरस अवतार
  • 3/9
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मैं पूरी तरह से नेचर लवर हूं और मुझे बीचेस और हरियाली के बीच समय बिताना काफी अच्छा लगता है. गोवा एक ऐसी जगह है जो मेरे दिल के बेहद करीब है.'

Advertisement
बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट लोपामुद्रा का गोवा में दिखा ग्लैमरस अवतार
  • 4/9

जब भी उन्हें समय मिलता है तो वे इस दौरान प्रोफेशनल लाइफ की चकाचौंध से दूर नेचर के बीच समय बिताना पसंद करती हैं. नेचर लव के चलते ही लोपामुद्रा बीचेस और पहाड़ों में वेकेशन्स मनाती रहती हैं.
बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट लोपामुद्रा का गोवा में दिखा ग्लैमरस अवतार
  • 5/9
बता दें कि महाराष्ट्र की राउत ने साल 2013 में फेमिना मिस इंडिया गोवा में हिस्सा लिया था जहां वे फर्स्ट रनरअप बनी थीं. इसके बाद उन्हें फेमिना मिस इंडिया 2013 में डायरेक्ट एंट्री मिल गई थी. इस इवेंट में भी वे फाइनल्स तक पहुंची थीं.
बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट लोपामुद्रा का गोवा में दिखा ग्लैमरस अवतार
  • 6/9
इसके बाद उन्होंने साल 2014 में एक बार फिर फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था. इस बार वे टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रही थीं. इसी साल उन्होंने मिस डीवा 2014 पेजेंट में हिस्सा लिया था और वे टॉप 7 में जगह बनाने में सफल रही थीं.
बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट लोपामुद्रा का गोवा में दिखा ग्लैमरस अवतार
  • 7/9

साल 2016 में उन्हें मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंट पेजेंट के लिए फेमिना ऑर्गनाइजर्स ने सेलेक्ट किया था. वे मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंट पेजेंट 2016 में सेकेंड रनरअप रहीं. ये इवेंट इक्वाडोर में हुआ था.
बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट लोपामुद्रा का गोवा में दिखा ग्लैमरस अवतार
  • 8/9
बता दें कि लोपामुद्रा ने साल 2014 में नागपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनयरिंग की पढ़ाई भी की है. वे बिग बॉस के अलावा भी कुछ रियैलिटी शो में नजर आ चुकी हैं.
बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट लोपामुद्रा का गोवा में दिखा ग्लैमरस अवतार
  • 9/9
सोर्स इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement
Advertisement