हॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी ब्रैंजेलिना ने शादी कर ली है. पूरे एक दशक तक एक दूसरे को डेट करने के बाद फ्रांस में ब्रैड पिट और
एंजेलिना जोली ने ब्याह रचाया. लेकिन एक दूसरे से मिलने से पहले दोनों के कई लव अफेयर्स रहे. ब्रैड पिट की यह दूसरी शादी है. वहीं
एंजेलिना ने तीसरी बार शादी की है. एक नजर इन दोनों के गुजरे अफसानों पर...
ब्रैड पिट और ग्वेनेथ पालट्रो
1994 में ब्रैड पिट और ग्वेनेथ पालट्रो के रिश्ते सुर्खियों में थे. फिल्म 'थ्रिलर' की इस जोड़ी के रोमांस के चर्चे चाव से किए जाते थे. इन
दोंनो की सगाई भी हुई, लेकिन तीन साल के भीतर यह जोड़ी टूट गई.
ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्टन
ग्वेनेथ से ब्रेक अप के साल भर के भीतर पिट का नाम जेनिफर एनिस्टन से जुड़ा. दो साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया.
2000 में शादी भी की. लेकिन पांच साल बाद दोनों का तलाक हो गया. एंजेलिना जोली को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया था.
90 के दशक में तीन के साथ
90 के दशक में ब्रैड पिट का नाम रॉबिन गिवेंस, जिल स्कोलेन, जुलिएट ल्यूइस से भी जुड़ा. इन सभी के साथ पिट ने फिल्मों में काम किया था.
एंजेलिना जोली और जॉनी ली मिलर
ब्रिटिश अभिनेता जॉनी ली मिलर से एंजेलिना जोली की मुलाकात 1995 में हुई. मार्च 1996 में दोनों की शादी हुई. फिर अगले ही साल
दोनों अलग हो गए और 1999 में तलाक ले लिया. इस रिश्ते के बारे में जोली ने एक इंटरव्यू में कहा कि उस वक्त उन दोनों की उम्र
शादी जैसे रिश्ते को निभाने के लिए काफी कच्ची थी.
एंजेलिना जोली और जेनी शिमिजू
एक दौर ऐसा भी था जब एंजेलिना का नाम मॉडल और अभिनेत्री जेनी शिमिजू से भी जुड़ा. हालांकि इस रिश्ते की उम्र काफी कम थी
लेकिन उस वक्त हंगामा खूब हुआ था. इस रिश्ते की सच्चाई पर खुद एंजेलिना ने मुहर लगाई थी. उन्होंने कहा था कि छोटे वक्त के
लिए ही सही, लेकिन वह शिमिजू की ओर आकर्षित हुई थी. उन्होंने बताया कि दोनों ने कुछ वक्त साथ भी निभाया था और अगर
हालात मौका देते तो दोनों की शादी भी हो जाती.
एंजेलिना जोली और बिली बॉब थॉर्टन
कुछ मुलाकातों में ही इन्होंने एक दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया. इस जोड़े ने कम्बोडिया से एक बच्चे को भी गोद लिया.
दुर्भाग्यवश केवल तीन महीने के शादीशुदा रिश्ते के बाद दोनों अलग हो गए.