विक्की डोनर
बजटः 5 करोड़ रुपये
कमाईः 46 करोड़ रुपये
sperm donation के अनोखे विषय पर बनी इस फिल्म के निर्देशक थे शुजीत सरकार. इस फिल्म से आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने बॉलीवुड में कदम रखा. दोनों के बीच की केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा.
फरारी की सवारी
बजटः 10 करोड़ रुपये
कमाईः 14.90 करोड़ रुपये
निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. 10 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म में मिडिल क्लास के क्रिकेट से जुड़ाव की कहानी को दर्शाया गया है.
शिरिन फरहाद की तो निकल पड़ी
इस फिल्म के लिए सबसे शानदार बात है कि इसके मुख्य कलाकार हैं बोमन ईरानी और फराह खान. इस फिल्म के निर्माता है संजय लीला भंसाली. 15 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होगी.
आईया
अनुराग कश्यप द्वारा लिखी गई इस फिल्म में मलयालयम फिल्मों के सुपर स्टार पृथ्वीराज और रानी मुखर्जी साथ नजर आएंगे. 15 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म का निर्देशन सचिन कुंडलकर कर रहे हैं.
शंघाई
बजटः 15 करोड़ रुपये
कमाईः 18.79 करोड़ रुपये
दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ने दर्शकों और समीक्षकों की वाहवाही लुटी. 15 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म में अभय देओल, कलकी कोइचलीन और इमरान हाशमी साथ नजर आए.
इश्कजादे
बजटः 18 करोड़ रुपये
कमाईः 45.73 करोड़ रुपये
इस फिल्म में अर्जुन कपुर और परीनिति चोपड़ा साथ नजर आए. हबीब फैजल के शानदार निर्देशन की वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट बनी.
जन्नत 2
बजटः 18 करोड़ रुपये
कमाईः 48.55 करोड़ रुपये
भट्ट कैंप की अन्य फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी चला इमरान हाशमी का जादू. कुणाल देशमुख द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दर्शकों ने इमरान और रणदीप के किरदार को खूब सराहा.
ब्लड मनी
बजटः 9 करोड़ रुपये
कमाईः 17 करोड़ रुपये
इस फिल्म की खास बात यह थी कि किस तरह का बिजनस मॉडल भट्ट कैंप के लिए काम करता है.
कहानी
बजटः 8 करोड़ रुपये
कमाईः 104 करोड़ रुपये
सुजोय घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म में न कोई गाना था और न ही रोमांस. लेकिन महिला प्रधान इस थ्रिलर फिल्म में विद्या बालन की शानदार एक्टिंग और मजबूत स्क्रिप्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया.
पान सिंह तोमर
बजटः 8 करोड़ रुपये
कमाईः 30.36 करोड़ रुपये
रियल लाइफ पर आधारित इस फिल्म में इरफान खान की शानदार एक्टिंग और तिगमाशु धूलिया के शानदार ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया.